Delhi News: दिल्ली से आज सुबह-सुबह बड़ी खबर आ रही है। आनंद विहार इलाके में भारी जाम लगा है। हाईवे से लेकर फ्लाईओवर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम बताया जा रहा है, जिस वजह से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि जाम लगने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, लेकिन जाम में फंसे लोगों में चर्चा है कि बसों के कारण जाम लगा है, क्योंकि होली मनाकर दिल्ली लौट रहे लोग बसों को रुकवाकर कहीं भी उतर रहे हैं और खाली बसें वहीं खड़ी हो गई हैं, जहां सवारियों को उतारा गया। इस वजह से आनंद विहार से नोएडा जाने वाली रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई है। जाम को लेकर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जल्दी ही जाम में फंसे लोगों को निकाल दिया जाएगा।
Hectic Traffic Jam on Anand Vihar. Is there any specific reason?. Going to Noida is reata big task today. Pl clear thetraffic asap @dtptraffic@DelhiPolice @BJP4Delhi @AAPDelhi pic.twitter.com/8X5gYCZY57
— Abhishek Mehrotra (@abhishek137) March 17, 2025
---विज्ञापन---
खबर अपडेट हो रही है…