दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री अंकित दीवान से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. पुलिस ने आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पायलट एयर इंडिया एक्सप्रेस का कर्मचारी है और गत 19 दिसंबर को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर अंकित के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही के आधार पर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी वीरेंद्र को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सस्पेंड कर दिया था.
Here is a short video of Capt. Virender Sejwal looking at me lying on the floor, covered in blood, and probably realising the gravity of the situation for the first time.
And a few more things that I did not mention in my earlier post:
🔸 My wife kept requesting for first aid.… https://t.co/CXlrqchhxC pic.twitter.com/x49XtWvfpE---विज्ञापन---— Ankit Dewan (@ankitdewan) December 20, 2025
सिक्योरिटी चेकिंग में लाइन को लेकर हुआ था विवाद
पीड़ित अंकित दीवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी 7 साल की बेटी और 4 महीने के बच्चे के साथ ट्रिप पर निकले थे और फ्लाइट पकड़ने के लिए आए थे. इस दौरान सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान लाइन को लेकर कुछ लोगों और आरोपी पायलट के साथ विवाद हुआ. पायलट भी लाइन में थे, जिन्होंने विवाद में बहसबाजी करते हुए उनके साथ पहले गाली गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी. पायलट की हरकत देखकर उनके बच्चे डर गए और वे रोने लगे थे.
मुक्का लगने से पीड़ित अंकित की नाक की हड्डी टूटी
अंकित ने बताया कि सिक्योरिटी ने बीच-बचाव करके पायलट को शांत कराया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मेडिकल टेस्ट में उनकी नाक में फ्रैक्चर आया है, क्योंकि आरोपी ने उनकी नाक पर मुक्का मारा था. अंकित ने बताया कि बच्चों के सामने इस तरह की घटना होने से वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं, क्योंकि आजकल के बच्चे सब समझते हैं. अब उन्हें खुद को और बच्चों को मानसिक रूप से संभालना पड़ रहा है और इस मानसिक परेशानी का कारण आरोपी पायलट वीरेंद्र है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘खूनी जंग’, सिर्फ कतार बदलने पर पायलट ने यात्री को किया लहूलुहान, AI Express ने किया सस्पेंड
CCTV कैमरे में मारपीट करता दिखा वीरेंद्र सेजवाल
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़ित अंकित की शिकायत ले ली है और जांच करते हुए एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग एरिया में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो वीरेंद्र मारपीट करता नजर आया. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा कि मुंह की बहस खत्म हो सकती थी, लेकिन वीरेंद्र ने मारपीट शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया. आरोपी को अपने किए का पछतावा भी नहीं है, इसलिए उसे सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.










