---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में हवा हुई ‘बहुत खराब’, कई इलाकों में AQI 400 के पार; येलो के बाद अब ऑरेंज अलर्ट जारी

Delhi Pollution: मौसम विभाग ने सोमवार के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 28, 2025 21:43

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होता नजर नहीं आ रहा. हालांकि कुछ दिन पहले हवा में थोड़ा सुधार होने के पर GRAP-4 का सख्त नियम हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर दिल्ली-NCR में हवा ‘बहुत खराब’ में पहुंच गई है. रविवार को शहर का औसत AQI 390 तक पहुंच गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार जैसे कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर चला गया, जो ‘गंभीर’ स्तर है. जिसे देखते हुए राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गय है.

रविवार को ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया था. हवा में प्रदूषण बढ़ने की वजह से लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है. ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने प्रदूषकों को शहर में बनाए रखा, जिससे हालात और बिगड़ गए. CPCB के मानकों के अनुसार, 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जिसमें आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 457 दर्ज किया गया. बाकी जगहों पर भी ‘बहुत खराब’ स्तर ही रहा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले दिल्ली में रातभर ताबड़तोड़ एक्शन, ऑपरेशन ‘आघात’ में 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. रविवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम था, जबकि अधिकतम 22.5 डिग्री पर पहुंचा, जो 2.1 डिग्री ऊपर था. प्रशासन ने GRAP के तहत स्टेज III के नियम लागू किए हैं, जिसमें कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्री पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ‘नो PUC, नो फ्यूल’ का नियम सख्ती से लागू हो रहा है ताकि वाहनों से निकलने वाले धुएं को रोका जा सके.

First published on: Dec 28, 2025 09:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.