---विज्ञापन---

Delhi Pollution: कूल मौसम में 400 के पार पहुंचा AQI, अब ऐसा है तो नया साल कैसा रहेगा

Delhi Air Pollution : नए साल के जश्न में बाधा डालने के लिए वायु प्रदूषण भी आ गया है। दिल्ली एनसीआर में लोगों को डबल अटैक झेलना पड़ रहा है- पहला सर्दी तो दूसरा प्रदूषण।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 31, 2023 10:13
Share :

Delhi Air Pollution : देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और धुंध की वजह से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। इस कूल मौसम में वायु प्रदूषण भी परेशान कर रहा है। कंपकंपाने वाली ठंड के मौसम में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। मौसम में प्रदूषण के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है। अगर पुराना साल ऐसा है तो नया साल कैसा रहेगा।

एक तरफ लोग आज न्यू ईयर की पार्टी की तैयारी में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ एक्यूआई का स्तर भी बढ़ गया है। वायु प्रदूषण ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। इसकी वजह से सांस और अस्थमा की बीमारियों से पीड़ित लोग जश्न से दूरी बना रहे हैं। यही हाल नए साल में भी रहने वाला है। बताया जा रहा है कि लोगों को 2 जनवरी तक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। अगर लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की तो प्रदूषण का लेवल और बढ़ जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में आज कोहरे का येलो अलर्ट

दिल्ली में आज कितना रहा AIQ

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में है। आनंद विहार में 425, द्वारका सेक्टर 8 में 425, आरके पुरम में 426 और मुंडका में 431 AQI दर्ज किया गया है। प्रदूषण की वजह से लोगों के गले में खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।

नए साल में कैसे रहेगी स्थिति

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगर दिल्ली में बारिश हो गई तो लोगों को प्रदूषण से राहत मिल जाएगी। इस वक्त दिल्ली एनसीआर में धुंध की मोटी-मोटी परतें बिछी हुई हैं। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ वायु प्रदूषण भी परेशान कर रहा है। दिन के समय अंधेरा छाया हुआ है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 31, 2023 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें