DDA Housing Flats 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) किफायती दाम में फ्लैट्स की स्कीम लेकर आया है, जिसमें तीन स्कीम हैं। अगर इन में किसी में आप पात्रता रखते हैं तो इसमें अप्लाई कर सकते हैं। स्पेशल हाउसिंग योजना में आवेदन अभी खुले हैं। वहीं, श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना में आवेदन बंद हो चुके हैं। इसमें जिन लोगों ने आवेदन किया है, वह फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए क्या प्रोसेस है और कब बुकिंग विंडो खुली रहेगी, जानिए सबकुछ।
किन योजनाओं के लिए बुकिंग?
DDA ने 3 योजनाएं श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल आवासीय योजना निकाली है। इन तीनों योजनाओं को अलग-अलग वर्गों के लिए लाया गया है। श्रमिक आवास योजना 25% छूट पर फ्लैट मिलेंगे। इस योजना के तहत करीब 700 फ्लैट्स निकाले गए हैं। जिसके लिए बुकिंग की जा रही है। वहीं, दूसरी योजना सबका घर आवास योजना है, जिसमें 6,810 फ्लैट्स के लिए बुकिंग की जाएगी। इसमें महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक और वीरता या अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विकलांग व्यक्ति और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: DDA Flats: सस्ते फ्लैट्स के लिए आज से शुरू हो रही बुकिंग, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
कब तक कर सकते हैं बुकिंग?
दोनों योजनाओं के लिए बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। DDA की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक इस फ्लैट्स की बुकिंग की जा सकती है। इसके बाद से इस स्कीम के तहत फ्लैट नहीं मिलेंगे। बुकिंग के दौरान जमा की गई राशि दोनों ही योजनाओं में नॉनरिफंडेबल होगी।
सबका घर आवास योजना में EWS फ्लैटों की बुकिंग के लिए 50,000 रूपये, LIG फ्लैटों की बुकिंग के लिए 1,00,000 रुपये, MIG फ्लैटों की बुकिंग के लिए 4,00,000 रुपये और HIG फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 10,00,000 रुपये तक जमा करने होंगे। वहीं, श्रमिक आवास योजना में 50 हजार रुपये जमा करके बुकिंग करा सकते हैं।
आपको बता दें कि इन दोनों योजनाओं में सबसे कम कीमत का फ्लैट 8 लाख रुपये तक का होगा। हालांकि यह रेट 25 प्रतिशत की छूट के बाद तय किया गया है। बिना छूट के इस फ्लैट की कीमत 11.54 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: DDA की स्पेशल हाउसिंग स्कीम में मिल रहे सस्ते फ्लैट, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई?