---विज्ञापन---

IIT-IIM वालों को भी नहीं मिल रहा रोजगार, कन्हैया कुमार ने नौजवानों से की ये अपील

Young India Ke Bol Program: भारतीय युवा कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता के जरिए कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 9, 2024 17:43
Share :
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

Young India Ke Bol Program (विनय सिंह): भारतीय युवा कांग्रेस ने कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती है।

आज देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हालात ऐसे हैं कि IIT-IIM वालों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है। 55% जनसंख्या युवा है और दुनिया का हर 5वां युवक भारतीय है।

---विज्ञापन---

इतने नौजवान भारत के कभी नहीं थे। इतने नौजवानों की आबादी, पढ़े लिखे लोग, लेकिन वास्तविकता क्या है? एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान सुसाइड रेट को भी यूथ सुसाइड ने पार कर दिया है। यह कितनी दर्दनाक बात है कि पॉपुलेशन ग्रोथ को सुसाइड रेट ने ओवर पास कर दिया है। ऐसा क्यों हो रहा है?

इसकी वजह है कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान को 5 हजार रुपए की नौकरी नहीं है, वहीं दूसरे नौजवान की शादी में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एक साजिश के तहत इन नौजवानों को नशे में धकेला जा रहा है।

---विज्ञापन---

नौजवान अगर होश में होगा, तो नौकरी मांगेगा। इसलिए उन्हें नशे में धकेलने की साजिश की जा रही है। उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी जान मत गंवाइए। आप जो कर सकते हैं करें, युवा कांग्रेस खुले दिल से आपके लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इस साल यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा। बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं।

समाज की जड़ों को कर रही हैं खोखला 

बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी से निपटने के लिए हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले एक दशक में, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया, उनमें से केवल 0.3% को ही सरकारी नौकरी मिली है।

इसका मतलब है कि हर 1,000 आवेदकों में से केवल 3 को स्थायी सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने आगे कहा कि 2022 में, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में स्वीकार किया कि 2014 के बाद से सरकार को प्राप्त 22 करोड़ आवेदनों में से केवल 7,22,311 उम्मीदवारों को ही नियुक्त किया गया। इस बयान से यह साफ होता है कि मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियों का अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उदय भानु चिब ने भी कहा कि इन भयावह घटनाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत ‘यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस साल ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का मुख्य फोकस भाजपा सरकार की नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विफलता पर होगा। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों, पेशेवरों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी आवाज उठाएं और इस गैर जिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 दिसंबर 2024 से ‘With IYC App’ के जरिए शुरू होगा। इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों मुद्दों पर अपने वीडियो प्रेजेंट करने होंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राज्य और नेशनल लेवल पर आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही, उन्हें पार्टी के विचारों को प्रासंगिक मुद्दों पर व्यक्त करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने देश के युवाओं से अपील की- मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लें और सरकार को बेरोजगारी और नशे की समस्या को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर मजबूर करें। यह आपकी आवाज को बुलंद करने और बदलाव का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है। इस दौरान यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का वीडियो और पोस्टर लॉन्च भी किया गया।

ये भी पढ़ें-  Delhi Election: मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 09, 2024 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें