Code of Conduct Violation in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए लगी आचार संहिता का एक बार फिर उल्लंघन हुआ है। दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। संजय कुमार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव प्रचार में PWD और सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने का आरोप है। 7 जनवरी को शिकायत दी गई थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की। इससे पहले आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिल्ली पुलिस को मिले हैं। अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता के बावजूद वोटरों को पैसे बांटने और रोजगार शिविर लगाने के आरोप लगाए हैं।
Delhi: CM and AAP candidate from Kalkaji Assembly constituency, Atishi, along with AAP leader Manish Sisodia, held a rally ahead of the Delhi Assembly Elections pic.twitter.com/CMZNbtlt1O
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) January 13, 2025
आतिशी ने आज दाखिल किया चुनाव नामांकन
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरी हैं। आज मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने चुनाव नामांकन भरा। इससे पहले उन्हें सोमवार को नामांकन पत्र भरना था, लेकिन वे नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं। मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेका। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ रोड शो किया।
नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंची, लेकिन रोड शो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल नही नहीं कर सकीं। 3 बजे तक नामांकन भरना था, लेकिन जब वे नामांकन नहीं भर पाईं तो वे अरविंद केजरीवाल, आप नेताओं, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने चली गईं। बता दें कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर रोज दोपहर 3 बजे तक ही दाखिल किए जा सकते हैं। इसलिए आतिश ने आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया।