Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो गई। सीएम योगी ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल यमुना में स्नान करेंगे। इन्होंने यमुना को नाले में बदल दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती पर इस सदी का भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। 13 जनवरी से 23 जनवरी तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। प्रयागराज जाएंगे तो शानदार सड़कें मिलेंगी, कहीं गंदगी नजर नहीं आएगी। अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। यूपी के मंत्रियों ने बुधवार को एक साथ डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal ने मिडिल क्लास के लिए किया बड़ा ऐलान, केंद्र के सामने रखी 7 पॉइंट्स की मांग
किराड़ी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री बजरंग शुक्ला के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की विशाल जनसभा। @yogenderchando1#आ_रही_है_भाजपा https://t.co/GxFalJDcgm
---विज्ञापन---— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025
दिल्ली की सड़कों पर बह रहा सीवर का पानी : सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज जाकर स्नान करेंगे। अगर उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए। केजरीवाल ने यमुना नदी को गंदे नाले में बदलने का पाप किया है। दिल्ली में सड़कें, सीवर, स्वच्छता और पेयजल की सुविधाएं नहीं हैं। ये बुनयादी सुविधाएं हैं, जिस पर सभी नागरिकों का अधिकार है। एक दशक पहले सुविधा देखने के लिए देश के लोग दिल्ली आते थे, लेकिन आज क्या स्थिति है। सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है। पेयजल का भी भीषण संकट आने वाला है।
#DelhiElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…If as a Chief Minister, my ministers and I can take a dip in the Sangam in Prayagraj, then I want to ask the president of Aam Aadmi Party in Delhi, Arvind Kejriwal, can he go and take a bath in Yamuna with his… pic.twitter.com/Bj7k1f3ck2
— ANI (@ANI) January 23, 2025
क्या यमुना में स्नान करेंगे केजरीवाल? : यूपी सीएम
उन्होंने कहा कि अगर वे एक मुख्यमंत्री के तौर पर और अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा सकते हैं तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ यमुना में जाकर स्नान कर सकते हैं?
#DelhiElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…Today in Delhi, it is not clear whether there is a pothole on the road or the road is in the pothole. The condition of cleanliness is so pathetic, there are heaps of garbage…The devotees and saints of our holy… pic.twitter.com/NmnhPXq34B
— ANI (@ANI) January 23, 2025
नमामि गंगे परियोजना में केजरीवाल ने सहयोग नहीं किया : योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि दिल्ली में आज यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढा है या सड़क गड्ढे में है। सफाई की हालत इतनी दयनीय है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों का खामियाजा मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालुओं और संतों को भी भुगतना पड़ रहा है। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई की बात आई तो अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।
#DelhiElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “You must have seen how riots were carried out in Delhi in 2020 and the involvement of Aam Aadmi Party councillors and their MLAs in this entire conspiracy came to the fore. They are constantly playing with national… pic.twitter.com/Z4zSljGQ40
— ANI (@ANI) January 23, 2025
यह भी पढ़ें : Delhi Election: ‘गुंडागर्दी पर उतरे बिधूड़ी के भतीजे’; केजरीवाल और CM आतिशी भाजपा पर भड़के
‘2020 के दंगे में आप के पार्षदों और विधायकों की संलिप्तता’
सीएम योगी ने आगे कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगे कराए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और उनके विधायकों की संलिप्तता सामने आई। वे लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ विश्वासघात कर सकता है, वह जनता के साथ भी विश्वासघात करने में माहिर होगा। वे देश के साथ-साथ लोगों के साथ भी विश्वासघात कर रहे हैं।