---विज्ञापन---

दिल्ली

सीएम रेखा गुप्ता को मारने की थी प्लानिंग, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया गया कि सीएम पर हुए हमले में उन्हें जान से मारने की प्लानिंग थी। पुलिस की पूछताछ में राजेश खिमजी और तहसीन ने कई खुलासे किए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 25, 2025 17:02
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ था हमला।
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ था हमला।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हाल ही में हुए हमले पर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया गया कि सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान सीएम पर हुए हमले में उन्हें जान से मारने की प्लानिंग थी। हमले के आरोपी राजेश और तहसीन दोनों ही डॉग लवर हैं। पूछताछ में पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दोनों काफी आहत थे। सुप्रीम कोर्ट की जगह दोनों को सीएम टारगेट आसान लगा। पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत हो रही थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था।

सामने आई चाकू की कहानी

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश खिमजी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से एक सब्जी की रेहड़ी से चाकू उठाया था। आरोपी राजेश सीएम पर हमले के लिए जिस चाकू को लेकर आया था, पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है। पुलिस आरोपी से सिविल लाइंस इलाके में निशानदेही करवा रही है, जिससे चाकू बरामद किया जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश दिल्ली आया है और उसके मंसूबों के बारे में उसके दोस्त तहसीन सैयद को जानकारी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वापस ली गई दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की CRPF सुरक्षा, जनसुनवाई के दौरान हुआ था हमला

‘उसके रास्ते में आयेगा, उसको छोड़ेगा नहीं’

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तहसीन सैय्यद राजेश के प्लान के बारे में जानता था। राजेश ने तहसीन से कहा था कि कुछ बड़ा करना होगा। आरोपी राजेश और तहसीन दोनों ही डॉग लवर हैं। पुलिस ने तहसीन और राजेश को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की है। पूछताछ में तहसीन ने बताया कि उसके रास्ते में जो कोई आयेगा, उसको छोड़ेगा नहीं।

---विज्ञापन---

पुलिस आरोपियों को इन स्थानों पर ले जा रही

पुलिस ने बताया कि पूरी प्लानिंग और वारदात के दौरान राजेश और तहसीन की बातचीत जारी थी और राजेश को तहसीन ने सब कुछ बताया था। तहसीन को राजेश ने बताया था कि वह सीएम को मारेगा। पुलिस राजेश को गुजराती भवन लेकर गई जहां वो रात में रुका था, उस जगह भी लेकर गई जहां उसने चाकू फेंका था। रेलवे स्टेशन लेकर गई जहां से उसने चाकू उठाया था।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में गिरफ्तारी वारंट और अदालती समन को लेकर नया नियम लागू, अब ऐसे किए जाएंगे डिलीवर

First published on: Aug 25, 2025 04:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.