---विज्ञापन---

दिल्ली

पहली पत्नी के रहते दूसरी ब्याह लाया 6 बच्चों का बाप, बेटे ने सबर छोड़ा सिर फोड़ा

Children Attacked Father With Brick शख्स अपनी दूसरी पत्नी को लेकर घर पर गया था। वहां मौजूद पहली पत्नी व बच्चे उसको देख भड़क गए और हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटो के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Oct 24, 2023 11:23

Children Attacked Father With Brick:मैदान गढ़ी इलाके में पिता के ऊपर बेटे ने ईंट से हमला कर दिया। पिता के सिर से खून निकलने लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। दरअसल, शख्स अपनी दूसरी पत्नी को लेकर घर पर गया था। वहां मौजूद पहली पत्नी व बच्चे उसको देख भड़क गए और हमला कर दिया। पति की हालत देख पत्नी ने पुलिस को सूचना दी, जिससे मौके देख आरोपी बेटे फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी बेटों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो गया है।

बेटों के खिलाफ गैर इरादतन का मामला दर्ज

मैदानगढ़ी इलाके में 55 वर्षीय धारा सिंह दूसरी पत्नी को लेकर पहली पत्नी के घर पहुंया। इस पर उसके दोनों बेटे आग बबूला हो गए और ईंट से पिता पर हमला कर दिया। वहीं, दूसरी पत्नी ने भी पति को चाकू मारने की पीसीआर कॉल कर दी। पीड़ित धारा सिंह को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने धारा के बेटे रिंकेश (30) और सागर (22) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों को तलाश रही है।

---विज्ञापन---

आरोपी घोषित बदमाश 

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि धारा सिंह मैदानगढ़ी थाने का बीसी है। उसने परिजनों की मर्जी के बगैर धारा सिंह ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली।  धारा को चाकू मारने की बात सामने नहीं आई है, उसके सिर पर ईंट से ही चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक, धारा सिंह परिवार के साथ संजय काॅलोनी भाटी माइंस इलाके में रहता है।  रविवार दोपहर को धारा आसमा को लेकर पहली पत्नी के घर पहुंच गया। वहां उसका बेटों से झगड़ा हो गया।

---विज्ञापन---

पहली शादी से 6 बच्चे

पुलिस ने बताया धारा सिंह संजय कॉलोनी, भाटी माइंस इलाके में रहता है। उसकी पहली शादी सुनीता नाम की महिला से हुई थी।  पहली पत्नी सुनीता से उसके छह बच्चे हैं। आरोपी ने आसमा नाम की महिला से दूसरी शादी की हुई है। उससे धारा सिंह को एक बच्चा है। आरोप है कि रविवार दोपहर को धारा अपनी दूसरी पत्नी आसमा को लेकर पहली पत्नी के घर पहुंच गया।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 24, 2023 11:14 AM
संबंधित खबरें