---विज्ञापन---

दिल्ली

जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें! 3 जजों की कमेटी जांच के लिए पहुंची घर

जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीते दिनों जस्टिस वर्मा के घर में आग लग गई थी। इस दौरान कैश जलने के आरोप लगे थे। इसको लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए कमेटी गठित करने का ऐलान किया था।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 25, 2025 14:33
Yashwant Verma

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर तीन सदस्यीय कमेटी जांच के लिए पहुंच गई है। उनके घर जला हुआ कैश मिलने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से नकदी मिलने के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने शनिवार को तीन जजों की कमेटी गठित की थी। दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने मामले में डिटेल रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इससे जुड़े दस्तावेज शनिवार देर रात अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिए थे।

यह भी पढ़ें:‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर गठित JPC का कार्यकाल बढ़ा, लोकसभा ने दी मंजूरी; जानें वजह

---विज्ञापन---

पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आरोपों की जांच से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए। जांच के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उसमें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस अनु शिवरमन को शामिल किया गया है। मंगलवार को तीनों जजों की कमेटी जांच के लिए वर्मा के सरकारी आवास पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:9 हजार करोड़ से साफ होगी यमुना, टैंकरों के ऊपर लगेंगे GPS; दिल्ली के बजट में 4 बड़े ऐलान

---विज्ञापन---

उधर, जस्टिस यशवंत वर्मा की नियुक्ति को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता जस्टिस यशवंत वर्मा का विरोध कर रहे हैं। इलाहाबाद बार एसोसिएशन खुलकर उनके खिलाफ मैदान में उतर आया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जज को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी मांग है कि दिल्ली हाई कोर्ट से उनका ट्रांसफर इलाहाबाद न किया जाए। बार एसोसिएशन ने पहले भी कहा था कि इलाहाबाद हाई कोर्ट कोई कूड़ादान नहीं है कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को यहां न्याय देने के लिए भेजा जाए।

जज से नहीं, सिस्टम से लड़ाई

बीते दिनों जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित घर में आग लगने के बाद करोड़ों रुपये कैश जलने की खबर सामने आई थी। इसके बाद वर्मा विवादों में आ गए। जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला दिल्ली से इलाहाबाद हाई कोर्ट करने की बात सामने आई थी। बार एसोसिएशन ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जज से नहीं बल्कि सिस्टम से है। खामियां बरतने वाले लोगों को ट्रांसफर करेंगे तो सिस्टम खत्म हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 25, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें