---विज्ञापन---

दिल्ली

गुड न्यूज! दिल्ली में कल से लागू होगी आयुष्मान योजना, जानें किसे मिलेगा पहला मौका

द‍िल्‍ली में आयुष्‍मान योजना लागू होने जा रही है। हालांक‍ि, अभी इस योजना के तहत सभी लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे। 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना का लाभ म‍िल सकता है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 4, 2025 23:34
CM Rekha Gupta press conference
CM Rekha Gupta

आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कल यानी शनिवार से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो सकती है। दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र दिल्ली वालों को इसमें शामिल किया जाएगा।

कल दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच होगा MoU

‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लिए 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर होने हैं। इसके बाद 10 अप्रैल से िस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और एक महीने में कम से कम 1 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख + 5 लाख यानी 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर मिलेगा।

---विज्ञापन---

योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये दिए गए 

योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये दिए गए हैं। आयुष्मान योजना के तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा, जिसमें से 7 लाख रुपये दिल्ली सरकार वहन करेगी। पीएम-एबीएचआईएम के लिए 1,666.66 करोड़ रुपये क्रिटिकल केयर और डायग्नोस्टिक सुविधाओं के लिए, जबकि 147.64 करोड़ रुपये पीएमजेएवाई के तहत वित्तीय सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान डिजिटल मिशन के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है, जो रिकॉर्ड आधुनिकीकरण और एकीकृत स्वास्थ्य डेटा सिस्टम के लिए है।

सबसे पहले इन्हें मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए है। दिल्ली में भी इस योजना का लाभ इन्हीं लोगों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है, उनके कार्ड पहले बनाए जाएंगे। इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों के नंबर आएंगे। माना जा रहा है कि शुरुआत में एक लाख अंत्योदय कार्डधारकों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

दिल्ली में कितने तरह के राशन कार्ड

दिल्ली में फिलहाल दो तरह के राशन कार्ड बनते हैं। पहला प्राथमिकता श्रेणी या बीपीएल कार्ड, जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बनते हैं। इन्हें PR (Priority Category) कार्ड भी कहा जाता है। दूसरा अंत्योदय अन्न कार्ड यानी AAY कार्ड। ये कैटेगरी गरीबी रेखा के मामले में सबसे निचले पायदान पर मानी जाती है। इन्हें प्रति परिवार 35 किलो राशन हर महीने दिया जाता है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 04, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें