---विज्ञापन---

CM आतिशी और AAP के खिलाफ अब तक 5 केस, जानें किन-किन मामलों में दर्ज हुई FIR

Delhi Election Code Violations: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ गई है। आप पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू और अन्य थानों में मामले दर्ज हुए हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 14, 2025 22:57
Share :
Delhi Election Code Violations
Delhi Election Code Violations

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों दल सोशल मीडिया और प्रेस वार्ता के जरिए एक-दूसरे पर हमलावर है। इस बीच दो दिनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर नाॅर्थ एवेन्यू और गोविंदपुरी थाने में 5 एफआईआर दर्ज हुई है। ये सभी मामले आचार सहिंता उल्लंघन के हैं। पहली एफआईआर मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दर्ज की गई है। उन पर चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहन के इस्तेमाल करने का आरोप है। वहीं फर्जी वीडियो शेयर कराने को लेकर बीजेपी ने केस दर्ज कराया है।

वहीं दूसरा मामला आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह मामला भी दिल्ली भाजपा ने नाॅर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज करवाया गया है। भाजपा का आरोप है कि आप पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं। इसमें फोटाे और वीडियो बनाने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में दिल्ली पुलिस आप पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के लोगों से पूछताछ कर सकती है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी की फेक फोटो को लेकर मामला दर्ज

तीसरा मामला भी राउज एवेन्यू थाने में दर्ज किया गया है। इसमें आरोप है कि आप पार्टी फर्जी फोटो लगाकर प्रचार कर ही है। मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने कमेटी गठित की है। चौथा मामला पीएम मोदी की फोटो से जुड़ा है। पीएम मोदी की फेक फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। FIR के अनुसार इस पोस्ट को आपका राम गुप्ता नाम हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिस पर कैप्शन में लिखा है ताजा-ताजा यह तस्वीर पीएम आवास में कार्यरत एक कर्मचारी जो अरविंद केजरीवाल के बनाए स्कूल में बच्चों को पढ़ाने भेजता है, उसी ने चुपके से भेजा है। आज दोपहर 3 बजे ये वाली घड़ी पहनते हुए चुपके से तस्वीर भेजी है और बताया कि राजमहल में ऐसे ही महंगे विलासिता वाले सूट-बूट,जुत्तों, चश्मों, कलम और बाकी भोग की चीजों के लिए अलग-अलग कमरे बने हुए हैं। 2700 करोड़ खर्च हो तो क्या नहीं हो सकता भाई। फिलहाल पुलिस इस पोस्ट की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट

---विज्ञापन---

पूर्वांचल के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी

पांचवां मामला पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर दर्ज कराया गया है। एफआईआर के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने कई भड़काऊ बयान दिए हैं, जिनमें पूर्वांचलियों को फर्जी मतदाता बताया गया है। उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा पर बोझ बताया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। फिलहाल पुलिस केजरीवाल द्वारा दिए गए बयानों की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Election में क्या चिराग पासवान की पार्टी भी करेगी एंट्री? LJP प्रमुख ने दिए गठबंधन के संकेत

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 14, 2025 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें