Arvind Kejriwal Press Confrence Latest Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजधानी में सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है। ये आदेश LG ने नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है। अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है।
AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले AAP ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। AAP का कहना है कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मन चुकी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाएं पूरा समर्थन दे रही हैं। अब तक 22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से BJP बौखला गई है। बीजेपी दिल्ली का चुनाव हार रही है। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Press Conference | LIVE https://t.co/SJ9seSX90R
— AAP (@AamAadmiParty) December 28, 2024
---विज्ञापन---
दिल्ली सरकार की 2 बड़ी योजनाएं
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो हम 2 योजनाएं लागू करेंगे। एक महिला सम्मान योजना और दूसरी बुजुर्गों के लिए इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। लाखों लोग इसमें रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इसे देखकर बीजेपी की नींद उड़ गई। बीजेपी बौखला गई।
यह भी पढ़ें- UP से MP जाने का रास्ता बंद! चंबल नदी पर बना पुल टूटा, लगी गाड़ियों की लंबी कतार
फर्जी जांच के आदेश- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि इन्होंने ठान लिया केजरीवाल की योजनाओं को विफल करना है। आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए हैं। हम बार-बार बीजेपी से पूछ रहे थे कि आप दिल्ली में क्या करोगे। बीजेपी का एक ही मकसद है कि वो महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना बंद कर देंगे। बीजेपी दिल्ली में सबकुछ बंद करने के लिए यह चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी का मेनिफेस्टो- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी ने एक तरह से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। उनका कहना है कि हमें वोट दो हम आपकी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सब बंद कर देंगे। आज इन लोगों ने महिला सम्मान योजना पर जांच शुरू की है। इनके नेता दिल्ली में खुलकर पैसे बांट रहे हैं। भारत के इतिहास में ऐसा कलयुग कभी नहीं आया होगा।
सारी योजनाएं लागू होंगी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि ये खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, उस पर जांच नहीं होगी। जहां जांच नहीं होनी चाहिए वहां जांच होगी। इन्होंने फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, बस का फ्री सफर और बच्चों के स्कूल बनाते समय इन्होंने खूब टांग अड़ाई। मगर मैंने सब लागू कर दिया। ऐसे ही आगे भी सभी योजनाएं लागू की जाएंगी। बीजेपी और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Anupam Kher और Hansal Mehta में जुबानी जंग, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद क्यों?