---विज्ञापन---

दिल्ली

अरविंद केजरीवाल का दामाद कौन? जिनकी शादी में नाचते दिखे मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से हुई है। जानिए कौन हैं संभव जैन, क्या करते हैं और जान लेते हैं दोनों दोस्ती से लेकर शादी तक की कहानी।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 19, 2025 06:48
Who Is Arvind Kejriwal Son-In-Law
Who Is Arvind Kejriwal Son-In-Law

Who Is Arvind Kejriwal Son-In-Law: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी बीते दिन संपन्न हो गई है। हर्षिता की शादी दिल्ली में हुई और उनके पति का नाम संभव जैन है। हर्षिता और संभव की शादी तो हो गई है अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी है। शादी में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के डांस का भी वीडियो वायरल हो रहा था जो हर्षिता की सगाई के दिन का था। चलिए जान लेते हैं कि कौन हैं एक्स सीएम के दामाद और वो क्या करते हैं?

कौन हैं संभव जैन

अरविंद केजरीवाल के दामाद का नाम संभव जैन है जो आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। आज के समय में वो एक जानी मानी कंपमी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। संभव ने हर्षिता के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया है, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच का बॉन्ड कितना अच्छा है। संभव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी का नाम ‘Intract’ है। वहीं संभव जैन ने ये भी बताया था कि अपनी कंपनी स्टार्ट करने से पहले उन्होंने ‘ब्लैकस्टोन’ जो एक बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 158.90 बिलियन यूएस डॉलर है में काम किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exclusive: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के डांस वीडियो, बेटी के सगाई समारोह में पत्नियों संग थिरके

क्या करती हैं हर्षिता केजरीवाल

अब ये भी जान लेते हैं कि अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल क्या करती हैं। हर्षिता ने भी अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी की है। हालांकि उन्हें कई बड़ी कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने बाद में संभव जैन के साथ मिलकर स्टार्टअप बेसिल हेल्थ शुरू किया। इसके अलावा हर्षिता ने अपने पिता की पार्टी आप पार्टी का भी प्रचार किया है।

---विज्ञापन---

कैसे शुरू हुई संभव हर्षिता की लव स्टोरी

दरअसल हर्षिता और संभव एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों IIT दिल्ली के स्टुडेंट रह चुके हैं जहां से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की थी। दोनों कॉलेज के दिनों में ही अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे के करीब भी थे। इस दोस्ती को शादी का नाम मिला और 17 अप्रैल को दिल्ली के 5 स्टार होटल में सगाई हुई और 18 अप्रैल को शादी। उनकी सगाई
और शादी में कुछ खास लोग ही आए थे। अब 20 अप्रैल को रिस्पेशन पार्टी है।

यह भी पढ़ें: बारिश में दिल्ली की सड़कों पर जमा नहीं होगा पानी, CM रेखा गुप्ता ने बनाया मास्टरप्लान

First published on: Apr 19, 2025 06:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें