AAP Leader Sandeep Pathak Profile: दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी अध्यक्ष आज 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। अब वे तिहाड़ जेल में रखे जाएंगे, लेकिन देशवासियों के दिल दिमाग में बड़ा सवाल है कि आखिर केजरीवाल की अनुपस्थिति में आम आदमी पार्टी को कौन संभालेगा? या कौन संभाल रहा है? पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां कैसे करेगी? पार्टी का कामकाज कौन देखेगा?
तो जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी का कामकाज AAP के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक संभाल रहे हैं। संदीप पाठक अप्रैल 2022 से पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और पंजाब-हिमाचल प्रदेश में आप के सह-प्रभारी हैं। उन्हें राजनीति का काफी अनुभव हैं और अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में वही कामकाज संभाल रहे हैं। वे अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं।
#WATCH | Delhi: AAP leader Sandeep Pathak says, “There is a Kejriwal in every family of Delhi. The BJP has made a huge mistake by arresting Arvind Kejriwal. There are lakhs of Kejriwal in Delhi and they will come out on roads… People have doubts about how the party will run.… pic.twitter.com/sT3RhDEo6Q
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 24, 2024
कौन हैं संदीप पाठक और कितना अनुभव?
संदीप पाठक आम आदमी पार्टी से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। और आम आदमी पार्टी का ‘चाणक्य’ माने जाते हैं। वे पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी नियुक्त हुए थे। उनके नेतृत्व में ही पंजाब में आप की सरकार बनी। गुजरात में पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी भूमिका को सराहते हुए केजरीवाल ने उन्हें राज्यसभा में सांसद बनाकर भेज दिया।
उनके अनुभव और पंजाब में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने में उनकी भूमिका को देखते हुए केजरीवाल ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया। वे पार्टी के राजनीतिक मामले देखने वाली समिति के स्थायी सदस्य भी हैं। अब उन पर केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में पार्टी, नेताओं, मंत्रियों, विधायकों, वर्करों का मनोबल बनाए रखने की जिम्मेदारी है।
संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने हीं पंजाब में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाया।
Sandeep Pathak got emotional while addressing AAP Volunteers😥💔
Every AAP leader, voter & supporter is feeling like this after Arvind Kejriwal arrest.
Par humne isi dukh ko ek chingaari banaya hai, jisne ab BJP bhasam karne ki thaani hai🔥🔥
Ladenge Jeetenge💪💪 pic.twitter.com/rgWaant8Ew
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) March 24, 2024
संदीप पाठक का निजी जीवन
- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के बटहा गांव में जन्मे
- बिलासपुर में स्कूली पढ़ाई, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से PHD
- IIT दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑक्सफोर्ड और MIT में रिसर्चर रहे
- 43 रिसर्च पेपर पब्लिश, 490 रिसर्च वर्क में सहायक