Delhi Air Quality: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) इंडिया के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 था। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार तक हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।
SAFAR के अनुसार, नोएडा की ओवरऑल एयर क्वालिटी भी रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 311 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रही। शुक्रवार और शनिवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। पराली जलाने और स्मॉग जैसे विभिन्न कारणों से हर साल अक्टूबर के महीने से हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है।
Delhi's overall air quality is in the 'Poor' category with Air Quality Index at 266 today, as per SAFAR India air quality service https://t.co/scpQmG7Uzq
— ANI (@ANI) October 23, 2022
---विज्ञापन---
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।
पटाखे जलाने पर एयर क्वालिटी इंडेक्स और बुरे हालत में पहुंच सकता है। बता दें कि प्रदूषण के कहर के चलते दिल्ली में पटाखों पर बैन है। अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो 200 रुपये का जुर्माना लगेगा, वहीं, उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें