Delhi elections AAP candidate change: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरिनगर सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। नरेला से पार्टी ने शरद चौहान को प्रत्याशी बनाया है। जबकि हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को मैदान में उतारा है। बता दें कि पार्टी ने इससे पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया था जबकि हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों को प्रत्याशी घोषित किया था। बता दें कि इससे पहले पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस से पहले सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि पार्टी ने इन दो सीटों पर प्रत्याशी क्यों बदले हैं?
#DelhiElections2025 | AAP releases a revised list of candidates.
---विज्ञापन---Sharad Chauhan to contest from Narela. Surinder Setia fielded from Hari Nagar. pic.twitter.com/6p007FRRrU
— ANI (@ANI) January 15, 2025
---विज्ञापन---
बता दें कि इस बार आप ने 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे थे। जबकि तीन विधायकों के परिवार वालों को प्रत्याशी बनाया था। टिकट कटने वालों में शरद चौहान भी शामिल थे, ऐसे में पार्टी ने उन्हें नामांकन की तिथि से एक दिन पहले टिकट दिया है। गौरतलब है कि इस बार केजरीवाल ने दूसरे दलों से आए नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने 6 टिकट ऐसे नेताओं को दिए जो दूसरी पार्टी से आप में आए थे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में सपा-टीएमसी ने AAP को क्यों दिया समर्थन? अखिलेश यादव-अभिषक बनर्जी ने बताई वजह
चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में गए मंत्री कैलाश गहलोत की सीट पर पार्टी ने तरुण यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं फाइनल लिस्ट में लगभग सभी उम्मीदवारों को रिपीट किया है। उत्तम नगर से नरेश बालियान की जगह पर पार्टी ने उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।
केजरीवाल-प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन
इससे पहले आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन किया। नामांकन से पहले उन्होंने वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। केजरीवाल के अलावा बीजेपी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा और सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतरे रमेश बिधूड़ी ने नामांकन किया।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ीं केजरीवाल की मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी शराब घोटले में मुकदमा चलाने की परमिशन