AAP Leader Raghav Chadha attacks ED-CBI Raids, नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां मंगलवार को ईडी की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां जांच एजेंसियां साइलेंट हैं और जहां गैर भाजपा दलों की सरकारें हैं, वहां ये वायलेंट हैं। पिछले 9 वर्षों में ईडी-सीबीआई ने 3100 जगहों पर रेड की है, जिसमें 95 फीसद केस विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद से जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है, जो भाजपा की डर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर सांसद संजय सिंह को जेल भेज दिया गया और आज ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह के घर ईडी की रेड हो रही है। ईडी जिस मामले में रेड कर रही है, उसी मामले में पिछले साल एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाते हुए उनको जमानत दे दी थी। आम आदमी पार्टी एजेंसियों के आक्रमण से नहीं डरती है। हम सच्चाई और धर्म की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
9 सालों में ED की 3100 जगहों पर रेड
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा की भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां साइलेंट हैं और गैर भाजपा शासित राज्यों में एजेंसियां वायलेंट हैं। 2004 से 2014 से बीच जब यूपीए की सरकार थी, तो इन 10 सालों में ईडी ने केवल 112 जगह रेड की, लेकिन 2014 से 2023 तक 9 सालों में ईडी ने 3100 जगहों पर रेड की। सीबीआई-ईडी ने पिछले नौ सालों में जितने नेताओं के खिलाफ मुकदमें किए हैं, उनमें से 95 फीसद मामले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। यह दिखाता है कि बदले और कोई व्यक्ति भाजपा के खिलाफ आवाज न उठाए, उसकी आवाज कुचलने की भावना से एजेंसियों को लोगों पर छोड़ा जाता है। खासतौर पर जबसे एक मजबूत ‘इंडिया’ गठबंधन बना है। इस गठबंधन के अंतर्गत देश की 135 करोड़ आबादी समा रही है। देश को बचाने के लिए देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े राजनीतिक दल और नेता साथ आए।
ज्यादा से ज्यादा हमें जेल में भेज देंगे
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, इन एजेंसियों द्वारा की जा रही रेड, जांचें और समन की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है। कभी तमिलनाडु में डीएमके के मंत्री, कभी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस के मंत्री या नेताओं और कभी कांग्रेस के नेताओं पर रेड हो रही होती है तो कभी महाराष्ट्र में शिवसेना के नाताओं को पकड़ कर जेल में डाला ज रहा होता है। इन्हें आम आदमी पार्टी से विशेष प्यार है। इन्होंने हमारे कई नेताओं को पकड़कर झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया है। देश में एक माहौल बनाया जा रहा है कि सिर्फ विपक्ष या इंडिया गठबंधन के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो। ये वही लोग करेंगे, जिन्हें इंडिया गठबंधन से डर लगता है। जेल में हमें ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या महीने रख लेंगे, फिर कोर्ट से छूट जाएंगे। लेकिन यह इनका डर और खौफ दिखाता है।
यह भी पढ़ें: मेरे बुढ़ापे की लाठी टूट गई, अब किसके सहारे जिऊं… जालंधर अग्निकांड में जिंदा बची बुजुर्ग महिला के अकेलेपन की कहानी
आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगाए
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों ने दुनिया भर के झूठे आरोप लगाए। हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया, उनके पूरे केस में एक फूटी कौड़ी बरामद नहीं हुई। क्योंकि कोई घोटाला था ही नहीं। मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप लगाकर जेल में रखने की कोशिशें की गई। अबतक एक हजार से ज्यादा जगहों पर रेड हो गई लेकिव एक फूटी नया पैसा नहीं मिला। सांसद संजय सिंह संसद के अंदर और बाहर सबसे मजबूती से भाजपा का विरोध करते है, आज इसी की सजा भाजपा ने उन्हें दी है और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया।
अमानतुल्लाह खान का केस
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि इसी कड़ी में ओखला विधानसभा से ‘‘आप’’ विधायक अमनतुल्लाह खान के घर सुबह से ईडी की रेड चल रही है। इसी मामले में अमानतुल्लाह को 16 सितंबर 2022 में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी और 28 सितंबर 2022 को कोर्ट ने उनको जमानत दे दी। विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़ते हुए कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाई थी और साफ-साफ कहा था कि इस मुकदमे में कोई जान नहीं है, गलत मुकदमा करके गिरफ्तारी की गई है। लेकिन बीजेपी द्वारा आज अमानातुल्लाह खान पर रेड करा कर इसलिए सजा दी, क्योंकि वो आम आदमी पार्टी के नेता हैं।