---विज्ञापन---

दिल्ली

AAP को बड़ा झटका, 12 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, दिल्ली MCD में तीसरे फ्रंट का ऐलान

दिल्ली एमसीडी में आज तीसरे मोर्चे ने जन्म ले लिया है। आम आदमी पार्टी के 12 पार्षदों ने आज इस्तीफा दे दिया। वहीं कुछ दिनों पहले हुए मेयर चुनाव में भी आप ने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया था। ऐसे में बीजेपी पार्षद इकबाल सिंह नए मेयर चुने गए थे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 17, 2025 15:07
AAP councillors resign Delhi MCD third front
Arvind Kejriwal

दिल्ली की सत्ता से बेदखल होने के बाद आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में नया गुट बनाने की घोषणा कर दी है। अब दिल्ली नगर निगम में तीसरा फ्रंट बनेगा इसके नेता मुकेश गोयल होंगे। इस फ्रंट यानी पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा। बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम में बड़ा उलटफेर हुआ था।

इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा

तीसरे फ्रंट यानी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के अध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल होंगे। वहीं इस्तीफा देने वाले पार्षदों में हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल मीणा, देवेंद्र कुमार और हिमानी जैन शामिल हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली नगर निगम

 

---विज्ञापन---

सामने आई इस्तीफे की वजह

सभी पार्षदों ने एक साधारण कागज पर नाम लिखकर साइन किए हैं। इसके ऊपर इस्तीफे की घोषणा और उसकी वजह बताई गई है। जिस पर लिखा है हम सभी निगम पार्षद दिल्ली नगर निगम में वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुने गए थे, परंतु 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा।

शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से आपस में समन्वय न के बराबर रहा जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई। ऐसे में जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: शशि थरूर को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस बोली हमारी लिस्ट में नाम ही नहीं

मेयर चुनाव ने डाली बगावत की नींव

बता दें कि इस बगावत का बीजारोपण दिल्ली नगर निगम में पिछले महीने हुए मेयर चुनाव के समय ही हो गया था। जब एमसीडी में बीजेपी के पार्षद राजा इकबाल सिंह नए मेयर नियुक्त हुए थे। उन्हें 13 वोट मिले थे। जबकि आप ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप सिंह को 8 वोट मिले थे।

दिल्ली की राजनीति में नई हलचल

आप पार्षदों ने एमसीडी में सदन के पूर्व नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कुल 15 पार्षद हैं जोकि हमारी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का हिस्सा बनेगी। बता दें कि मुकेश गोयल और हेमचंद गोयल जैसे नेता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं। कांग्रेस से वे बीजेपी में आए थे। ऐसे में दिल्ली की राजनीति में अब नई हलचल पैदा हो गई है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पार्टी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर पर कूटनीतिक फैसला, दूसरे देशों में सांसद भेजने के फैसले पर क्या बोली BJP?

First published on: May 17, 2025 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें