---विज्ञापन---

AAP में आतिशी का बढ़ा कद; शिक्षा विभाग के साथ वित्त और राजस्व विभाग की भी मिली जिम्मेदारी

Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का कद बढ़ाया गया है। शुक्रवार को हुई घोषणा के अनुसार, आतिशी को शिक्षा विभाग के साथ अब वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारों का मानना है कि आतिशी अब पार्टी में नंबर दो की नेता हो […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 30, 2023 15:05
Share :
Atishi Marlena Slams PM Modi And BJP
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना

Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का कद बढ़ाया गया है। शुक्रवार को हुई घोषणा के अनुसार, आतिशी को शिक्षा विभाग के साथ अब वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारों का मानना है कि आतिशी अब पार्टी में नंबर दो की नेता हो गई हैं।

पहले कैलाश गहलोत के पास था पद

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा अलग-अलग मामलों में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी में यह महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

शुरुआत में पार्टी ने सौरव भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया था, जिससे महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व अधर में लटका था। हालांकि, काफी दिनों की प्रतीक्षा के बाद आज आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग में पदोन्नत किया गया, जो पहले कैलाश गहलोत को सौंपा गया था।

आतिशी का पार्टी में बढ़ा कद, मिलेगा लाभ

जानकारों का मानना है कि यह पदोन्नति न केवल आतिशी को आम आदमी पार्टी के भीतर नंबर दो के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि पार्टी में उनके प्रभाव को भी मजबूत करेगी। आम आदमी पार्टी इस वक्त कई चुनौतियों से जूझ रही है।

---विज्ञापन---

आतिशी को दी गई जिम्मेदारी पार्टी और उसके मत्रिमंडल को फिर से उठाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। महत्वपूर्ण वित्तीय मामलों को संभालने में आतिशी के अनुभव और विशेषज्ञता से पार्टी के एजेंडे में एक नया दृष्टिकोण और दिशा आने की उम्मीद है।

पार्टी प्रवक्ता ने आतिशी की शिक्षा और नजरिए की तारीफ की

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया के सामने आतिशी के पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा की सराहना की। कक्कड़ ने बताया कि आतिशी ऑक्सफोर्ड से शिक्षा ले चुकी हैं। कक्कड़ ने बताया कि वे शिक्षा और लोगों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। कक्कड़ ने भाजपा की ओर से एजेंसियों का दुरुपयोग कर आप की प्रगति में बाधा डालने की कोशिशों का भी जिक्र किय।

दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 30, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें