Khalistani Slogans Writing Case On Delhi Metro Stations, दिल्ली: बीते दिनों राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस के मुताबिक पंजाब के फरीदकोट से पकड़े गए इन दोनों खालिस्तानी समर्थकों को विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस काम के लिए साढ़े 3 हजार डॉलर दिए थे। अब इस राष्ट्रविरोधी गतिविधि के लिए 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनमें से मुख्य आरोपी विदेश में बैठे आतंकी पन्नू से सिग्नल ऐप्प के जरिये आतंकी से कनेक्ट रहता था, वहीं बड़ी बात इनका महज 2 घंटे में एक स्टेशन से दूसरे और दूसरे से तीसरे और आगे ऐसे ही पहुंचने का जरिया है। जानें कैसे किया इन्होंने यह सब…
घटना बीती 26 अगस्त की की है, जब दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे। डीसीपी मेट्रो डॉ. राम गोपाल नाइक ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से इस संबंध में नांगलोई मेट्रो स्टेशन थाने की पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई आरोपों में केस दर्ज करके अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और विभिन्न जिलों की पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग ढूंढने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर विवादित नारे लिखने वाले आरोपी पकड़े गए, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जांच में पाया कि इनकी हरकत नांगलोई, मादीपुर और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैप्चर हो गई थी। इनके तस्वीरों के मुताबिक रात 8 से 10 बजे के बीच राष्ट्रविरोधी ताकत के लिए काम कर रहे कुछ युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इन्हीं के आधार पर सुराग मिला तो पुलिस ने पंजाब के फरीदकोट से प्रीतपाल सिंह और उसके दूसरे साथी राजविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो पड़ोसी जिले बठिंडा के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: ISRO साइंटिस्ट की कार पर मारी लात, युवक ने खुलेआम धमकाया, Video वायरल
दो घंटे में ऐसे पहुंचे एक स्टेशन से दूसरे तक
पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बस, ऑटो और टैक्सी का सहारा लिया था। नारे भी ऐसी जगह लिखे थे, जहां लोगों का आवागमन न के बराबर रहता है, इसलिए ये किसी की नजर नहीं पड़े।
दी गई थी शरारतियों को इतनी रकम
पुलिस अधिकारी की मानें तो प्रीतपाल एक साल पहले ही सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू (घोषित आतंकवादी) के संपर्क में आया था। वह सिग्नल ऐप्प के जरिये पन्नू से बात करता था और उसी के इशारों पर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब करने की हरकतें करता था। अब जबकि देश की राजधानी G20 सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है तो वहां के मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने के लिए पन्नू ने इन दोनों को 3500 डॉलर दिए गए थे। पन्नू ने उससे वादा किया था कि 7000 डॉलर दिए जाएंगे। इसके लिए उसे पहले ही 3500 डॉलर मिल चुके थे। उसने प्रीतपाल को अलग से 1 लाख रुपए भी भेजे, क्योंकि उसके घर पर कोई बीमार था।