---विज्ञापन---

दिल्ली

15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में भारी चूक, सात पुलिस वालों पर गिरी गाज

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, लेकिन लाल किले से जुड़ी एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। सुरक्षा अभ्यास के दौरान नकली बम की पहचान न कर पाने पर दिल्ली पुलिस के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। स्पेशल सेल ने आम नागरिक बनकर बम के साथ लाल किले में प्रवेश किया, जिसे सुरक्षाकर्मी नहीं पकड़ पाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 5, 2025 10:17
Red Fort Security
लाल किले की सुरक्षा में चूक मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड (फोटो सोर्स- ANI)

15 अगस्त के मद्देनज़र राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं। 15 अगस्त से पहले लाल किले से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है। इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

रखा गया था डमी बम

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक डमी बम रखा गया था, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी ही नहीं लगी, जिसके बाद कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित सात दिल्ली पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दी जानकारी

79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा संबंधी अभ्यास किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल ने शनिवार को यह अभ्यास किया था, जिसके दौरान उन्होंने आम नागरिकों की पोशाक पहनकर एक नकली बम के साथ लाल किला परिसर में प्रवेश किया। उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में रातभर बरसे बादल, जलभराव से लगा जाम, अगले 7 दिन IMD का बारिश को लेकर अलर्ट

---विज्ञापन---

बता दें कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। देश-विदेश के तमाम लोग वहां मौजूद होते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, लेकिन इससे पहले दिल्ली पुलिस कर्मियों की लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की इस सख्ती से अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश मिल गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को मिलेंगी 4 नई एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट, कुतुब मीनार से लेकर गुरुग्राम तक फर्राटे भरेंगी गाड़ियां

5 बांग्लादेशी नागिरकों की हिरासत

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी अवैध प्रवासी हैं। इन सभी की उम्र लगभग 20-25 वर्ष है और ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है।

First published on: Aug 05, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें