---विज्ञापन---

प्रदेश

Delhi Traffic Alert: राजधानी दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने दी बचने की सलाह, जानें

Delhi Traffic Alert: यदि आप राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। दिल्ली पुलिस ने 4 अगस्त को यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि आज, 4 अगस्त को बुराड़ी ग्राउंड […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Apr 24, 2024 18:02

Delhi Traffic Alert: यदि आप राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। दिल्ली पुलिस ने 4 अगस्त को यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि आज, 4 अगस्त को बुराड़ी ग्राउंड (निरंकारी सरोवर के सामने) में आयोजित होने वाले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कैरिजवे के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी, “एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट जिसका नाम है” द स्टूडेंट सेलिब्रेटिंग फ्रीडम @75″ का आयोजन बुरारी ग्राउंड (निरंकारी सरोवर के सामने) में 04.08.22 को होने जा रहा है। इस घटना के कारण निम्नलिखित हिस्सों पर दोनों कैरिजवे में भारी यातायात होगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 4 अगस्त को यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी

---विज्ञापन---

– रोड नंबर 51 (आजादपुर से मुकुंदपुर चौक)
– रिंग रोड (ISBT से मुकुंदपुर चौक)
– बुराड़ी रोड (कैंप चौक से बुराड़ी चौक)
– जीटी रोड (शक्ति नगर से आजादपुर चौक)
– निरंकारी कॉलोनी के पास शाह आलम बांध रोड
– इनर रिंग रोड (आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक)
– ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से इन हिस्सों से बचने की सलाह भी दी है। (सुबह 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक)

(https://lapeerhealth.com/)

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 04, 2022 09:09 AM
संबंधित खबरें