Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Delhi Night Life: लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क की तर्ज पर दिल्ली में होगी नाइटलाइफ, जानिए क्या-क्या खुलेगा

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगले सप्ताह से रेस्तरां और होटलों सहित 300 से अधिक फर्मों को 24X7 संचालित करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलजी कार्यालय के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी की नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 12, 2022 12:14
Share :
delhi night life
delhi night life

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगले सप्ताह से रेस्तरां और होटलों सहित 300 से अधिक फर्मों को 24X7 संचालित करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एलजी कार्यालय के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी की नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि जिन 314 प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति दी गई है, उनमें रेस्टोरेंट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग, डिलीवरी की दुकानें और परिवहन सुविधाएं शामिल हैं।

अभी पढ़ें राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली के नए मंत्री की रेस में कौन-कौन?

2016 में मांगा था परमिट 

314 फर्मों में से कुछ ने 2016 में सरकार से परमिट मांगा था, रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके आवेदन पिछले छह वर्षों से लंबित थे। अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि एलजी ने निर्देश दिया है कि अधिसूचना उन्हें चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति देगी। ये सात दिनों के भीतर जारी की जाएगी। एलजी ने आदेश दिया है कि दिल्ली में निवेशक और व्यापार के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आवेदनों को एक सख्त समय सीमा के भीतर निपटाया जाए।

ये हैं चुनौतियां 

हालांकि दूसरी ओर डीडीए ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2041 पर भी काम कर रही है। इसे डीडीए ने कहा है कि अगले साल अप्रैल तक यह फाइनल हो जाएगा। इसमें भी राजधानी में नाइट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। इसमें सांस्कृतिक परिसर, हैरिटेज एरिया, सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में नाइटलाइफ सर्किट बनाने की बात कही गई है। रेस्तरां और अन्य कमर्शियल ल गतिविधियां राजधानी में 24 घंटे जारी रह सकेंगी।

अभी पढ़ें Rajasthan Politics: एक्शन मोड़ में राजस्थान बीजेपी, नेताओं की घर वापसी के लिए बनाई कमेटी

दिल्ली में भी लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क की तरफ सड़कों पर लोग नाइट लाइफ का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि इसके सामने चुनौतियां सुरक्षा को लेकर भी रहेगी। नाइटलाइफ के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सबसे अधिक जरूरी है। लंदन, न्यूयॉर्क जैसे शहरों में नाइटलाइफ इसी वजह से सफल है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 11, 2022 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें