नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इस रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोपाल राय ने सभी से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान कर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि दें और इस बात का संकल्प लें कि इस देश को नंबर वन बनाने के लिए भगत सिंह के आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करेंगे।
अभी पढ़ें – PFI पर बैन के बाद भोपाल में PFI से जुड़े NCHRO का दफ्तर सील
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर पार्टी के यूथ विंग द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आयोजित किया गया जिसमें आम जनता से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
“आप” दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सरकार के साथ-साथ आज आम आदमी पार्टी के यूथ विंग, छात्र संगठन और सीवाईएसएस ने यहां पर अपने संगठन की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
अभी पढ़ें – PFI Ban: कांग्रेस के बाद लालू यादव ने की RSS पर बैन की मांग, कहा- ये तो PFI से भी बदतर
उन्होंने कहा कि मैं सभी युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में योगदान दें, जिससे कि वे तमाम लोग जो विपरीत परिस्थितियों में खून की कमी होने से परेशान होते हैं, उन्हें सहयोग मिल सके। साथ ही, हम इस बात का भी संकल्प लें कि रक्तदान के साथ शाहिद भगत सिंह के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए इस देश को नंबर वन बनाने के लिए उनके सपनों को साकार करेंगे।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें