Shimla Temple Collapses: हिमाचल में पिछले 60 घंटों से मौसम का सितम जारी है। इसी क्रम में राजधानी शिमला में आज सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सोमवार सुबह 7 बजे बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड ने शिव मंदिर को चपेट में ले लिया। सावन का सोमवार होने के कारण मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी। इससे मंदिर में मौजूद 30 से ज्यादा लोग दब गए। अब तक 5 जनों के शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव और राहत अभियान में जुटी हुई है।
सीएम बोले- हमारी प्राथमिकता जिंदगियां बचाना
वहीं मलबे में दबे एक व्यक्ति ने रिश्तेदार को फोन कर जल्द रेस्क्यू करने की बात कहीं है। इस बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मलबे को हटा रहा है। फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना बचाव अभियान चलाने और लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। मैंने मंडी में अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया है। 15 अगस्त का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हमेशा की तरह चलेगा, लेकिन हमारी प्राथमिकता जिंदगियां बचाना है।
#WATCH | "SDRF, NDRF and Army are present on the spot to carry out rescue operations and save lives….I have cancelled my pre-scheduled event in Mandi. August 15 Independence Day program will go on as usual but our priority is to save lives," says Himachal Pradesh CM Sukhvinder… pic.twitter.com/p5sqdV6gwP
— ANI (@ANI) August 14, 2023
---विज्ञापन---
सोलन में बादल फटने से 7 की मौत
हिमाचल प्रदेश के सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे शिमला-चंडीगढ़ मार्ग सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं। कंडाघाट के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ आचार्य ने कहा, सोलन के कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हो गए और पांच को बचा लिया गया।