---विज्ञापन---

राजस्थान

दौसा में जन्मा ऐसा बच्चा, ‘दर्शन’ के लिए उमड़ी भीड़, लेकिन अफसोस…, जानें पूरा मामला

Strange Child in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया (Strange Child in Dausa)  कि पूरा अस्पताल हैरान परेशान रह गया। बच्चे को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी, लेकिन अफसोस जन्म के कुछ मिनट […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Aug 2, 2023 17:00
Dausa child, Child like Ganesha, Ganesh Child, Strange Child in Dausa, Dausa latest hindi news, Child born, duasa hospital, carrying shape of Lord Ganesha
राजस्थान के दौसा में जन्मा अजीबोगरीब बच्चा।

Strange Child in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया (Strange Child in Dausa)  कि पूरा अस्पताल हैरान परेशान रह गया। बच्चे को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी, लेकिन अफसोस जन्म के कुछ मिनट बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका कारण भी बताया है।

जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि रात में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे को देखकर डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए। देखते ही देखते अजीब बच्चे के जन्म की खबर पूरे अस्पताल में फैल गई।

---विज्ञापन---

इतनी देर जिंदा रहा बच्चा

एक रिपोर्ट में बच्चा गणेश जी जैसा था। नाक के स्थान पर उसकी सूंड थी। सूंड के पास में आंखें थी। इतनी ही नहीं , रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे के कान गर्दन पर थे। हालांकि बच्चा जन्म के बाद करीब 20 मिनट ही जिंदा रहा। दौसा जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण क्रोमोसोम में गड़बड़ी हो गई थी, जिसके कारण ऐसा बच्चा जन्मा।

दिल्ली में भी सामने आया था मामला

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के एम्स में भी ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था। यहां डॉक्टरों की एक टीम ने 12 घंटे की सर्जरी के बाद जन्म से जुड़ी दो बच्चियों को सफलता पूर्वक अलग किया था। बताया गया था कि बरेली की रहने वाली महिला के गर्भ में चार माह की दो बच्चियां आपस में चिपक गई थीं।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Aug 02, 2023 04:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.