---विज्ञापन---

Raipur: सीएम भूपेश बघेल की पहल, नशा मुक्ति के लिए जन-जागरण अभियान की होगी शुरुआत

Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने नशा मुक्ति के लिए बड़ा कदम उठाया है। वैसे तो मुख्यमंत्री बघेल अक्सर समाज के लिए अच्छे काम करते रहते हैं। फिर चाहें वो आदिवासियों के लिए हो या गरीब परिवार के बच्चों के लिए हो। पर इस बार सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 15, 2023 14:49
Share :
cm baghel

Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने नशा मुक्ति के लिए बड़ा कदम उठाया है। वैसे तो मुख्यमंत्री बघेल अक्सर समाज के लिए अच्छे काम करते रहते हैं। फिर चाहें वो आदिवासियों के लिए हो या गरीब परिवार के बच्चों के लिए हो। पर इस बार सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए एक बड़े जन-जागरण अभियान शुरु करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की पूरे काम की प्लानिंग बनाने के लिए, देश में नशा मुक्ति के लिए काम कर रहे प्रसिद्ध लोगों और संस्थाओं से जरुर सलाह ली जाए। समाज कल्याण विभाग एक महीने में नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की पूरी प्लानिंग बनाके दिखाए। सीएम ने कहा है कि इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही एन.जी.ओ., सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का पूरा सहयोग लिया जाए।

शिक्षा संस्थानों में होगें सेमीनार

आज के समय में नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव युवा वर्ग के ऊपर पड़ रहा है। समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए। युवा वर्ग को नशे की लत से दुर करने और युवाओं की पूरी एर्नजी को देश के विकास में उपयोग करने की जरुरत है। इसलिए नशा मुक्ति के लिए एक बड़े जन-जागरण अभियान शुरु किया जाये। उच्चतर माध्यमिक शालाओं, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों में जागरूकता के लिए सेमीनार किए जायें। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि समाज कल्याण विभाग एक महीने में नशा मुक्ति अभियान की पूरी प्लानिंग तैयार करके दिखाएं। और देश में नशा मुक्ति के लिए काम कर रहे प्रसिद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं से जरुर सलाह लें।

---विज्ञापन---

नशे का युवाओं पर पड़ रहा है असर

सीएम ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि नशा एक ऐसी गंभीर सामाजिक बुराई है, जिससे लोगों का अनमोल जीवन गंभीर बीमारियों के चपेट में आ जाता है। वह समय से पहले ही मृत्यु का भी शिकार बन जाते है। नशे के लिए लोगों द्वारा गांजा, भांग, जर्दा गुड़ाखू, तंबाकू, शराब, गुटका, धूम्रपान, चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है। और छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन जब तक हम इस अभियान को आम लोगों से नहीं जोड़ेंगे और हर एक इंसान तक नहीं पहुंचायेंगे, तब तक यह अभियान सफल नहीं हो पाएगा। युवा पीढ़ी में नशे की आदत का तेजी से बढ़ना बहुत चिंताजनक विषय है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 15, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें