---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 3 सितंबर से; अमेरिकी और ईरानी फिल्में पहली बार होंगी शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 3 से 5 सितंबर तक रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम के समापन समारोह और अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि और बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल विशेष अतिथि […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 28, 2023 14:56
Raipur Art Literature and Film Festival, Chhattisgarh News, Raipur news

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 3 से 5 सितंबर तक रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम के समापन समारोह और अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि और बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और विदेश से भी फिल्में आई हैं।

फिल्म और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही सरकार

फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सरकार लगातार फिल्म और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है। इसी कड़ी में एक बार फिर रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस के फेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्यमंत्री समेत बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री अमीषा पटेल भी शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और एके एसोसिएट मिलकर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ को मिलेगी आधुनिक स्टेडियम की सौगात

कॉम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की होगी एंट्री

रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई बड़े कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम की आयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फिल्म कॉम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है। इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी इस बार फिल्में आई हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 28, 2023 02:56 PM

संबंधित खबरें