---विज्ञापन---

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ को मिलेगी आधुनिक स्टेडियम की सौगात

रायपुर: बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के साथ पूरे शहरवासियों के लिए हमेशा से खेल गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहां अभ्यास कर निकले खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रोजाना सैकड़ों लोग यहां अपनी सेहत दुरुस्त रखने पहुंचते हैं। वर्षों पुराने स्टेडियम […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 27, 2023 18:19
Share :
National Sports Day, Raigarh Stadium, Raigarh News, Sports News, Modern Stadium, Chhattisgarh News

रायपुर: बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के साथ पूरे शहरवासियों के लिए हमेशा से खेल गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहां अभ्यास कर निकले खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रोजाना सैकड़ों लोग यहां अपनी सेहत दुरुस्त रखने पहुंचते हैं। वर्षों पुराने स्टेडियम की खूबसूरती एवं यहां लगे उपकरण भी पुराने हो चुके हैं, लिहाजा बदलते दौर के साथ खेल की गतिविधियों के संसाधनों में आए बदलाव के अनुरूप स्टेडियम को तैयार किया जा सके। जिसे देखते हुए स्टेडियम को संवारने और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की पहल कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने की। जिसका शुभारंभ 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन होने जा रहा है।

खिलाड़ियों को मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं

शहर के सबसे बड़े रायगढ़ स्टेडियम में खेल प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं जल्द देखने को मिलेंगी। खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान और कोर्ट को विकसित करने के साथ पहले से मौजूद सुविधाओं और संसाधनों को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे शहर और जिले के खिलाड़ी अपने हुनर को और बेहतर तरीके से निखार सकें। कलेक्टर सिन्हा ने सीएसआर के तहत इसकी जिम्मेदारी जिंदल समूह को दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत रायगढ़ स्टेडियम के जिम, बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस हाल में सुविधाओं के साथ मुख्य गैलरी और पवेलियन की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-तेलीबांधा मेरीन ड्राइव पर दौड़े सैकड़ों युवा और बुजुर्ग, बोले- जब वोट हमारा अधिकार तो क्यों डरें

2 करोड़ की लागत से किया जा रहा तैयार

नए उपकरणों की व्यवस्था के साथ पुराने उपकरणों के मरम्मत का कार्य भी किया गया। पूरे स्टेडियम को करीब 2 करोड़ रुपए की राशि से नए कलेवर में तैयार किया जा रहा है। जिसमें जिम का पूरा हॉल सुधार कर पुराने के स्थान पर नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मेल व फीमेल का सेपरेट चेंजिंग रूम भी रेडी हो चुका है। टेबल टेनिस हॉल को जाने वाली सीढ़यों की मरम्मत कर नया स्वरुप प्रदान किया जाना है। इसी प्रकार टीटी हॉल में टाईल्स, बाथरूम का जीर्णोद्धार खिड़कियों एवं दरवाजों को सुधारा गया है। साथ ही रायगढ़ स्टेडियम परिसर में फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जिंदल समूह की ओर से 72 फिट ऊंचाई का हाई मास्ट फ्लैग पोस्ट का निर्माण किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा जिम

पूर्व में रायगढ़ स्टेडियम के जिम में काफी पुराने और मैनुअल तरीके के स्ट्रमेंट उपलब्ध थे, जिसे स्टेडियम के कायाकल्प के साथ अब पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। वर्तमान में 20 लाख से अधिक के अत्याधुनिक उपकरणों की सुविधाओं वाला जिम शहर वासियों को मिलेगा। स्टेडियम में दोनों बैडमिंटन कोर्ट का विश्व स्तरीय वुडन कोर्ट व संपूर्ण हॉल का जीर्णोद्धार किया गया। जिसके तहत वुडन कोर्ट में हाई क्लास 5 एमएम मैटिंग बिछाया गया है। सुविधाओं का विस्तार करते हुए हॉल के अंदर वॉशरूम व चेंजिंग रूम, रिसेप्शन कंपार्टमेंट व प्रवेश द्वार की मरम्मत की गई है।

जीर्णोद्धार के साथ नए बास्केटबॉल कोर्ट का हो रहा निर्माण

रायगढ़ स्टेडियम में वर्तमान में एक बास्केटबॉल कोर्ट है। उसके जीर्णोद्धार के साथ ही एक नया बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया जा रहा है। जिससे अब लड़कों और लड़किओं के लिए अलग-अलग बास्केटबॉल कोर्ट की सुविधा मिल पाएगी। इसके साथ ही दोनों कोर्ट के बाहर जालीदार फेंसिंग व लाईटिंग की व्यवस्था की जा रही है। स्विमिंग पूल की साज-सज्जा कर, घास एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य कर लिए गए हैं। वहीं पूल के चारों ओर अभिभावकों के बैठने हेतु स्विमिंग पूल के पवेलियन तथा मुख्य गैलरी में दर्शक दीर्घा के लिए निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 27, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें