रायपुर: छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स एक अगस्त से फिर से हड़ताल पर जाएंगे। इसी साल जनवरी माह में मेकाज के पीजी, पीजी बोंडेड (MD/MS) डॉक्टर, पोस्ट एमबीबीएस बॉन्डेड डॉक्टर्स और इंटर्न हड़ताल पर गए थे। डॉक्टर्स ने स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल की थी। आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दिया था।
अब उनकी मांगे पूरी होता ना देख एक बार फिर से डॉक्टरों के द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया है। डॉक्टर्स पहले हफ्ते काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे, उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजे जाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टरों का कहना है कि 25 जनवरी 2023 को समस्त चिकित्सा विद्यालय के छात्रों ने पीजी, पीजी बॉन्डेड (MD/MS) डॉक्टर, पोस्ट एमबीबीएस बॉन्डेड डॉक्टर्स और इंटर्न के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी हेतु शांतिपूर्ण आंदोलन किया था।मुख्यमंत्री ने उस समय आश्वासन दिया था कि हमारी मांगों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा, लेकिन 6 माह के बाद भी स्टाइपेंड में बढ़ोतरी के विषय में शासन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया।