---विज्ञापन---

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में जवानों ने किया एक नक्सली ढेर, 12 बोर की बन्दूक समेत कई हथियार बरामद

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक और नक्सली को मार गिराया है। मौके से पुलिस को 12 बोर की बन्दूक समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 6, 2024 18:32
Share :
Chhattisgarh Anti-Naxal Operation
एक और नक्सली ढेर

Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में पुलिस और भारतीय फोर्स द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह ही नारायणपुर पुलिस और भारतीय फोर्स की टीम ने मसपुर के जंगल में बने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की। वहीं अब सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान एक और नक्सली को मार गिराया है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इस पर अभी अधिकारियों की तरफ से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

---विज्ञापन---

जवानों का एंटी-नक्सल ऑपरेशन 

दंतेवाड़ा के नक्सल आपरेशन के हेड डीएसपी कमलजीत पाटले ने बताया कि प्रदेश के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी-नक्सल ऑपरेशन तेज हो गया है। पुलिस को सूचना मिली कि किरंदुल थानाक्षेत्र के पुरंगेल, बड़े पल्ली, डोडीतुमनार और गमपुर इलाके में काफी बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। जानकारी मिलते ही डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और CRPF 231 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जवानों ने जंगल में ठिकानों को किया ध्वस्त

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरंगेल में स्थित तोडीतुमनार के जंगलों में तलाशी के दौरान जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही की, जिसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। वहीं खबर है कि इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान भी घायल हुआ है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस को 12 बोर की बन्दूक, कारतूस, पिट्ठू बैग, दैनिक उपयोग के सामान और दवाईयां बरामद हुई हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 06, 2024 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें