Bemetara Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोद के बाद आग लग गई। वहीं विस्फोट के कारण 6 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हादसे में अभी भी 8 लोग लापता हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने लापता लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है।वहीं बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि यह हादसा है या मानव निर्मित घटना इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं जांच के बाद फैक्ट्री के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Bemetara blast | Chhattisgarh: Bemetara Collector, Ranbir Sharma says, “…The administration is trying its best to find everyone. Eight people are missing right now. The factory management has been advised to provide ex gratia of Rs. 5 lakh to the family members of… https://t.co/cnfDfa6qTZ pic.twitter.com/LfZMLX7UhI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 26, 2024
बता दें कि ब्लास्ट इतना भयंकर था कि धमाके के कारण 20 फीट का गड्ढा बन गया है। बचाव दल को मजदूरों के शरीर के अलग-अलग अंग मिल रहे हैं। इससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं लापता मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के अनुसार बेरला के गांव बोरसी में चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोट बनाया जाता है। धमाका इतना भंयकर था कि 16 किमी. दूर तक इसकी आवाज सुनी गई।
जोर से हुए धमाके के बाद फैक्ट्री की चार मंजिला इमारत ढह गई। फिलहाल मलबे को साइड में किया जा रहा है। प्रशासन ने मजदूरों के इकट्ठे किए गए अंगों का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय किया है। वहीं 8 मजदूरों के नाम फैक्ट्री के उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है। हादसे के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों को उचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।
वहीं बारूद फैक्ट्री में हादसे की वजह भी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में एक्प्लोसिव लिक्विड से भरे 4 टैंक थे। इसमें से कए टैंक में ब्लास्ट हो गया। जिस वक्त आग लगी उस वक्त वहां करीब 8-10 मजदूर मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, 6 गंभीर घायल; छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण हादसा
ये भी पढ़ेंः ‘जब यहां आया था तो प्रदेश अध्यक्ष था आज सीएम हूं’, यूनिवर्सिटी पहुंच बोले CM विष्णुदेव साय