---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में CRPF जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी टीम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 18, 2023 15:03
Share :
CRPF jawan

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान शफी अहमद के रूप में हुई है और वह दिल्ली का रहने वाला था। एक अधिकारी ने कहा, पीटीआई को बताया कि कोबरा 210वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सफी अख्तर ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, कमांडो कोबरा के मोकुर शिविर में तैनात था बीजापुर आया था और छुट्टी पर दिल्ली जाने वाला था। अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया, आत्महत्या का कारण कुछ पारिवारिक मुद्दे प्रतीत होते हैं। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उस सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 18, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें