Chhattisgarh News: राज्य में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 459 नए केस मिले हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 हो गई है।पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी पहुंच गई है। जिन 3 लोगों की मौत हुई है वह राजनांदगांव, बिलासपुर और रायपुर के थे।
और पढ़िए – Maharashtra: नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण समारोह में लू लगने से 11 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी की वजह से ये मौतें हुई हैं। इन आंकड़ों के अलावा औसत पॉजिटिविटी दर 10.40% हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ने के चलते अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई है। ताकि बढ़ते मरीजों को उचित सेवा दी जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By