---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, CM बघेल ने जताया दुख

Devraj Patel died: छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रायपुर के लभांडी इलाके की बताई जा रही है। जहां एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। नहीं बच […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 26, 2023 19:45
Share :
Chhattisgarh famous comedian Devraj Patel died
Chhattisgarh famous comedian Devraj Patel died

Devraj Patel died: छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रायपुर के लभांडी इलाके की बताई जा रही है। जहां एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई थी। जिससे उनकी मौत हो गई।

नहीं बच सकी जान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक साथी की मदद से देवराज को तुरंत अस्पताल भेजा गया। लेकिन यहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। बता दें कि देवराज पटेल कम उम्र में ही सोशल मीडिया पर तेजी से फेमस हुए थे। वह एक शानदार कॉमेडियन थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ भी वीडियो बनाया था।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर थे फेमस

बता दें कि देवराज सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते थे और बेहद फेसम भी थे। बताया जा रहा है कि वह एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के लिए ही रायपुर आए थे। लेकिन यहां उनका एक्सीडेंट हो गया। देवराज मूलत छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले थे। कुछ साल पहले दिल से बुरा लगता है नाम के एक शॉर्ट वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था। जिसके बाद लोग उन्हें दिल से बुरा लगता है के नाम से भी जानते थे।

सीएम बघेल ने जताया दुख

देवराज पटेल की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके अलावा भी अन्य नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।

2021 में सीएम के साथ बनाया था वीडियो

दरअसल, महासमुंद के रहने वाले देवराज पटेल पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 2021 में मिले थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केवल दो ही लोग फेमस हैं। एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दूसरा मैं। यह बात उन्होंने छत्तीसगढ़ियां भाषा में कही थी। साथ ही देवराज ने कहा था कि टीवी के मुकाबले उनके मुख्यमंत्री लाइव में और भी ज्यादा स्मार्ट दिखते हैं। यह बात सुनकर सीएम भूपेश बघेल हंस पड़े थे। उन्होंने आज यही वीडियो शेयर किया है।

देवराज के सोशल मीडिया पर खूब फालोवर है। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल के 3 लाख से भी ज्यादा फालोवर हैं। वह देश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी रील बना चुके हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बाम के साथ कॉमेडी वेबसीरीज ढिंढोरा में भी काम कर चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 26, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें