---विज्ञापन---

Chhattisgarh: ‘भरोसे का सम्मेलन’ के तहत सीएम बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन को देंगे 443 करोड़ की सौगात

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रविवार को राज्य को कई सौगात देंगे। सीएम आज ‘भरोसे का सम्मेलन’ के तहत दु्र्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में 443 करोड़ 14 लाख रुपए की सौगात देंगे। कुल 88 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 17 कार्यों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 21, 2023 14:20
Share :
Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रविवार को राज्य को कई सौगात देंगे। सीएम आज ‘भरोसे का सम्मेलन’ के तहत दु्र्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में 443 करोड़ 14 लाख रुपए की सौगात देंगे। कुल 88 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 17 कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 71 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। वहीं पर राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन की राशि भी बांटेंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से 13 सड़कों के पूर्ण हो चुका नवीनीकरण का कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 60.70 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंहडोर, 1 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से ग्राम रानीतराई, ग्राम करसा में 60.70 लाख रुपएकी लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण के कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की ओर से 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से ग्राम सोनपुर के माटीकला सेंटर में स्थापित ग्लेजिंग यूनिट, ग्राम जामगांव आर और सेलूद में 30-30 लाख रूपए की लागत से सतनामी समाज के नवनिर्मित सभागार भवन, 7.63 लाख लागत से शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी में निर्मित प्रयोगशाला कक्ष, 25 लाख रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानीतराई में निर्मित 3 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसी तरह जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे उनमें मुख्य रूप से 38.77 करोड़ रूपए की लागत से शासकीय चंदुलाल चंद्राकर पी.जी. महाविद्यालय पाटन जिला दुर्ग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, ग्रंथालय, इंडोर स्टेडियम, स्टॉफ क्वार्टर एवं अन्य निर्माण कार्य, 36 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम पंदर तहसील पाटन जिला दुर्ग में 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य (विद्यमान 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन का 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र उन्नयन कार्य), 22.33 करोड़ रूपए की लागत से 400/220 के.व्ही. उपकेन्द्र कुरूद से प्रस्तावित 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन तक 220 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पारेषण लाईन (24.00 किमी), 25.23 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम जामगांव आर में 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ रूपए की लागत से 132 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पाटन जामगांव आर लाईन (18.00 कि.मी.), 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132 के.व्ही. पाटन जामगांव आर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही. फीडर बे का निर्माण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री 3 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से बनने वाले फॉरेस्ट वंडर लैंड पार्क का भी भूमिपूजन करेंगे।

---विज्ञापन---

सीएम भूपेश राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों के खाते में 1894 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। किसानों को आगामी अगस्त, अक्टूबर और मार्च महीने में क्रमशः तीन और किश्तों में राशि दी जाएगी। सीएम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली किश्त की राशि जारी करेंगे। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के कुल 5 लाख 63 हजार 576 हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में 112 करोड़ 71 लाख 52 हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 2 हजार रुपए के मान से पहली किस्त की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

वहीं गोधन न्याय योजना के हितग्राहियो के खाते में 13 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसमें1 मई से 15 मई तक गौठानों में क्रय किए गए 1.98 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 3.95 करोड़ और गौठान समितियों को 5.66 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 3.96 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल है। भरोसे का सम्मेलन में राज्य के 13 जिलों के 3085 राजीव युवा मितान क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। राजीव युवा मितान क्लब को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए के मान से सालाना एक लाख रुपए प्रत्येक क्लब को दिए जा रहे हैं। योजना प्रारंभ होने से अब तक राजीव युवा मितान क्लबों को 60 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि दी गई है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 21, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें