दुर्ग: सोशल मीडिया पर अपने फैन फॉलोइंग बढ़ाने के चक्कर में कई लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि वह अपनी और दूसरों की जान की परवाह नहीं करते हैं। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जहां एक बाइक सवार अपने स्वैग में अपनी मॉडिफाइड बाइक पर बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंटबाज युवक का यह जोखिमभरा अंदाज खूब वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के मुताबिक युवक की बाइक मॉडिफाइड है। आप देख सकते हैं कि बाइक स्टंट कर रहे इस युवक ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और लाल टोपी पहनकर स्टंटबाजी कर रहा है। लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और ऐसा ही हुआ, युवक की सारी स्टंटबाजी उसे ही महंगी पड़ गई।
▪️स्टंटबाज, मोडिफाइड साइलेंसर, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध लगातार दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
▪️ कृपया यातायात के नियमों का पालन करें।
---विज्ञापन---▪️यातायात पुलिस व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94791-92029।@SadakSuraksha#trafficpolicedurg #Durgpolice pic.twitter.com/5KBTs0ED2R
— Durg Police (@PoliceDurg) September 24, 2022
महंगा पड़ा स्टंट
पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई का बताया जा रहा है। बाइक चालक एक स्टंट बाइकर है। वह अपनी मॉडीफाई बाइक में बैठकर व्यस्त सड़क पर खुद की और दूसरों की जान की परवाह किए बगैर स्टंट कर रहा था। इसके बाद उसने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जो कि महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के हाथ लग गया और युवक पर चालानी कार्रवाई हो गई।
4200 रुपए का कटा चालान
पुलिस शनिवार को वीडियो के आधार पर आरोपी स्टंट बाइकर को पकड़कर ट्रैफिक टावर लेकर गई। इसके बाद उससे कान पकड़कर उठक बैठक लगवाया गया और 4200 रुपए का चालान काटकर छोड़ा गया।
बता दें कि दुर्ग जिले में हो रहे सड़क हादसों लगाम लगाने के लिए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव हर संभव प्रयास शुरू किए हैं। एसपी खुद रात में गश्त पर निकल रहे हैं। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।