---विज्ञापन---

प्रदेश

छत्तीसगढ़: दुर्ग में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच नोकझोंक

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा के अनावरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दुर्ग के भाजपा सांसद विजय बघेल के भिलाई के कैंप 2 क्षेत्र में अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा का अनावरण […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Dec 26, 2022 15:39

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा के अनावरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

दुर्ग के भाजपा सांसद विजय बघेल के भिलाई के कैंप 2 क्षेत्र में अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे और कांग्रेसियों के एक समूह ने इस आयोजन का विरोध करते हुए कहा कि ऐसी मूर्तियों के अनावरण की अनुमति राज्य सरकार से नहीं ली गई है।

---विज्ञापन---

बघेल ने कहा कि उद्यान 2018 से भिलाई स्टील प्लांट के स्वामित्व में था और केंद्रीय पीएसयू से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया था, पीटीआई ने बताया। हालांकि, एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया है और इसलिए, प्रतिमा के अनावरण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

और पढ़िए – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली AIMMS में कराया गया भर्ती

---विज्ञापन---

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, “भाजपा दल को भिलाई स्टील प्लांट से अनुमति मिली थी, लेकिन जिला कलेक्टर से नहीं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रखा और बगीचे को सील कर दिया।”

भारतीय दंड संहिता की धारा 145 (ग़ैर-क़ानूनी जमावड़े में शामिल होना या बने रहना, भले ही इसे तितर-बितर होने का आदेश दिया गया हो) को उस क्षेत्र में लगाया गया है जहाँ उद्यान स्थित है। झगड़े के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी को घटनास्थल पर तैनात किया गया है और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 26, 2022 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.