Bihar News: गोपालगंज (Gopalganj) में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। मामला गोपालगंज के कटेया थाना का है। यहां के पंचदेवरी बाजार से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देख बाइक सवार दोनों आरोपी भागने लगे। इस बीच वो एक पुल के डिवाइडर से टकराकर जख्मी हो गए। उनको प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कटेया थाना लेकर पहुंची थी। थाने में चार घंटे रखने के बाद एक आरोपी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे पुलिस कटेया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई।
आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने कटेया थाने पर जमकर पथराव किया। पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मामले में व वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद उग्र लोग शांत हो गए। इस दौरान मृतक आरोपी की पत्नी ने थानाध्यक्ष सहित तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है इसलिए पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बिहार के जातीय सर्वे पर उठ रहे सवाल, 11 अक्टूबर को हर जिले में प्रदर्शन करेगी RLJD
बाइक पुल से टकराने पर हुए थे चोटिल
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तमकुही राज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाबू निवासी पंकज कुशवाहा (26 वर्ष) व इसी थाना क्षेत्र के चखनी दुखी मिश्र निवासी राजन कुशवाहा शनिवार की सुबह बाइक से अपने घर से पंचदेवरी बाजार आए हुए थे। दोनों लोग बाइक से ज्योंही पंचदेवरी चौराहा पार कर रहे थे, वहां मौजूद पुलिस उन उन्हें रुकने का इशारा किया। दोनों नहीं रुके तो पुलिस की गाड़ी बाइक सवार दोनों युवकों की पीछा करने लगी। कुछ दूरी पर जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से जाकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों के पास से बैग में रखी करीब 22 लीटर शराब भी बरामद कर ली।
परिजनों वे थाने का किया घेराव
आरोपियों के परिजनों को जैसै ही मामले की सूचना मिली लोग बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के ग्रामीण कटेया थाने के पास इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल किया। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और युवक को पीटने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने के साथ पथराव कर दिया। तह मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक ज्योति कुमारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया।
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस की शर्मनाक हरकत आई सामने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नाले में फेंका