वैशाली सीट पर रिजल्ट जारी हो गए हैं. यहां से JDU के सिद्धार्थ पटेल को बंपर जीत मिली है.
Vaishali Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE Update: आखिर बिहार की वैशाली सीट पर रिजल्ट सामने आ चुका है. जेडीयू से सिद्धार्थ पटेल को बंपर जीत मिली है. उन्होंने RJD के अजय कुमार कुशवाहा को 32,590 वोटों से हराया है. बता दें, बिहार विधानसभा चुनावों को दो चरणों में किया गया है, जिसमें 6 और 11 नवंबर को चुनाव हुए थे.
मुख्य उम्मीदवार कौन-कौन हैं
इस सीट पर इस बार जेडीयू से जा रहे हैं सिद्धार्थ पटेल, जनसुराज पार्टी से मैदान में थे. डॉ. सुनील कुमार और राजद ने इस सीट के लिए अजय कुमार कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया था.
2020 में वैशाली विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी | वोट | पार्टी |
|---|---|---|
| सिद्धार्थ पटेल | 69,780 | JDU |
| संजीव सिंह | 62,367 | INC |
| अजय कुमार कुशवाहा | 33,351 | LJP |
2015 में वैशाली विधानसभा चुनाव के नतीजे
| प्रत्याशी | वोट | पार्टी |
|---|---|---|
| राज किशोर सिंह | 79,286 | JDU |
| ब्रिशिन पटेल | 48,225 | HAMS |
| विनय पासवान | 7,975 | IND |
पिछले चुनावों का हाल
2015 में इस सीट पर जेडीयू के राज किशोर सिंह ने जीत दर्ज की. उन्हें लगभग 79,286 वोट मिले थे. 2020 में जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल ने इस सीट जीती. उन्हें 69,780 वोट मिले जबकि उपविजेता कांग्रेस के संजीव सिंह को करीब 62,367 वोट मिले. जीत का अंतर 7,413 वोट रहा.
ये भी पढ़ें- क्या मोरवा में फिर बनेगी RJD की सरकार? या होगा खेला
जातीय-सामाजिक समीकरण
वैशाली विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण-उपनगरीय मिश्रित इलाके में है जिसमें ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग (EBC) व अनुसूचित जाति-समुदाय (SC) सभी की हिस्सेदारी रही है
ये भी पढ़ें- अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह में कांटे की टक्कर, किसके सिर सजेगा समस्तीपुर सीट का ताज?
वैशाली सीट पर JDU के सिद्धार्थ पटेल 17,292 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वैशाली सीट पर 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है अब 16 राउंड बाकी हैं.
वैशाली सीट पर जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल 3,442 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वैशाली सीट पर 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 23 राउंड बाकी हैं.
वैशाली सीट से शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. इस सीट पर RJD के अजय कुमार कुशवाहा बढ़त बनाते हुए आगे चल रहे हैं.
वैशाली विधानसभा सीट पर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था जिसके वोटों की गिनती जारी है. सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर जारी है.










