---विज्ञापन---

बिहार
live

Vaishali Election Result 2025 LIVE: वैशाली सीट पर सिद्धार्थ पटेल, सुनील कुमार और अजय कुमार कुशवाहा के बीच कांटे की जंग, मतगणना शुरू

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वैशाली विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी अपना दम दिखा पाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 14, 2025 08:40
Photo- News24 GFX

Vaishali Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE Update: वैशाली विधानसभा सीट पर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, और आज यानी 14 नवंबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला तीन दलों के बीच है Janata Dal (United) (जेडीयू), Rashtriya Janata Dal (राजद) व Jan Suraj Party (जनसुराज) के उम्मीदवारों के बीच.

मुख्य उम्मीदवार कौन-कौन हैं

इस सीट पर इस बार जेडीयू से जा रहे हैं सिद्धार्थ पटेल, जनसुराज पार्टी से मैदान में हैं डॉ. सुनील कुमार और राजद ने इस सीट के लिए अजय कुमार कुशवाहा को  उम्मीदवार बनाया है.

---विज्ञापन---

2020 में वैशाली विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशी वोटपार्टी
सिद्धार्थ पटेल69,780JDU
संजीव सिंह62,367INC
अजय कुमार कुशवाहा33,351LJP

2015 में वैशाली विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशी वोटपार्टी
राज किशोर सिंह79,286JDU
ब्रिशिन पटेल48,225HAMS
विनय पासवान7,975IND

पिछले चुनावों का हाल

2015 में इस सीट पर जेडीयू के राज किशोर सिंह ने जीत दर्ज की. उन्हें लगभग 79,286 वोट मिले थे. 2020 में जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल ने इस सीट जीती. उन्हें 69,780 वोट मिले जबकि उपविजेता कांग्रेस के संजीव सिंह को करीब 62,367 वोट मिले. जीत का अंतर 7,413 वोट रहा.

ये भी पढ़ें- क्या मोरवा में फिर बनेगी RJD की सरकार? या होगा खेला

---विज्ञापन---

जातीय-सामाजिक समीकरण

वैशाली विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण-उपनगरीय मिश्रित इलाके में है जिसमें ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग (EBC) व अनुसूचित जाति-समुदाय (SC) सभी की हिस्सेदारी है. राजनीति के विश्लेषकों का मानना है कि राजद-पक्ष यादव-मुस्लिम संधि पर भरोसा करता है, जबकि जेडीयू शहरी मतदाताओं तथा ऊंची जातियों में बेहतर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है.

2025 में समीकरण क्या दिख रहा है

इस बार तीसरी जनसुराज पार्टी-के प्रवेश से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. जेडीयू को पिछले दो बार सफलता मिली है लेकिन मतभेद कम होते जा रहे हैं. राजद इस सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती में है. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार ने युवा-मतदाता और EBC-वर्ग को साधने की कोशिश की है, जिससे वोट विभाजन की संभावना बढ़ गई है.

वैशाली विधानसभा सीट पर इस बार न सिर्फ जातिगत संतुलन बल्कि स्थानीय विकास-मुद्दे, उम्मीदवार की लोकप्रियता और गठबंधन-रणनीति निर्णायक साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह में कांटे की टक्कर, किसके सिर सजेगा समस्तीपुर सीट का ताज?

09:01 (IST) 14 Nov 2025
Vaishali Election Result 2025 LIVE Update

वैशाली विधानसभा सीट पर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था जिसके वोटों की गिनती जारी है. सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर जारी है.

First published on: Nov 14, 2025 06:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.