Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बिहार के गया पहुंचे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को लॉन्च करना चाहते हैं और वह भी अपने डीएनए पर.. क्योंकि बेटे की कोई अपनी कमाई तो नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के डीएनए में लूट, डकैती और फिरौती होती है। यह सारे आपके रोजगार के मॉडल हैं। अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है। पहले उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने के लिए एक पुल था, अब 17 पुल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:Chhapra News: बिहार में डबल मर्डर; गोलियों से भूने दो युवक, पुलिस ने बताई आंखों देखी
बक्सर से लेकर साहिबगंज तक बदलता हुआ बिहार नजर आ रहा है। आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ गया है। बिजली की उपलब्धता है, गया में आने वाले दिनों में टेक्सटाइल इंडस्ट्री एक नए रूप में नजर आएगी। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव का मॉडल आज का नौजवान और जनता नहीं स्वीकार करेगी। उस समय बोलते थे कि बेटा सो जाओ, नहीं तो गब्बर सिंह आ रहा है। वैसे ही अब लोग कहेंगे कि बेटा भूल करके मत लालू यादव के मॉडल को देखना, नहीं तो बिहार में शाम से पहले घर आना-जाना पड़ेगा।
गिरिराज सिंह pic.twitter.com/2rCdwepwO6
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) March 2, 2025
अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व लड़ेंगे
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को लेकर ‘खटारा’ वाला ट्वीट किया था। इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि उन्होंने गाड़ी देखी नहीं है। वे तो बैलगाड़ी वाले थे, यहां अभी इतनी गाड़ियां हैं कि कोई खतरा नहीं है। यह नीतीश कुमार की सोच और नरेंद्र मोदी के सपोर्ट वाली सरकार है, जो धकाधक चल रही है और फटाफट काम हो रहे हैं। तेजस्वी यादव आपके कहने से बिहार की जनता फिर से अंधेरे में नहीं रहेगी, लालटेन युग में… आज फिर से लोग उजाले में हैं। आगे भी उजाले में रहेंगे, वे लोग सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case में आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, सहमति से बने संबंध; रेप का दावा झूठा