Union Minister Chirag Paswan: बिहार चुनाव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सभी सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। इसी बीच शुक्रवार को एक धमकी ने बिहार की राजनीति में सरगर्मियां तेज कर दीं हैं। बिहार में युवा सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक सोशल मीडिया यूजर ने जान से मारने की धमकी दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार को पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। भट्ट ने मामले की त्वरित जांच कर आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
डॉ. भट्ट ने इसे एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया और कहा कि किसी केंद्रीय मंत्री को इस प्रकार धमकियां मिलना न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। एसीपी नीतीश चंद्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे मिली धमकी
मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शिकायती पत्र में बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से टाइगर मेराज इदिसी के नाम से बने इंस्टग्राम अकाउंट से यूट्यूबर पत्रकार दक्षप्रिया के इंस्टाग्राम अकांउट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी है।
चिराग के पास है यह सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सरकार से Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है। यह तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा होती है। इसमें 22 सुरक्षाकर्मियों का सुरक्षा कवर होता है। 4 या 6 एनएसजी कमांडो और आईटीबीपी या सीआरपीएफ जवान।
हाजीपुर से हैं सांसद
राजनीति से पहले चिराग पासवान एक्टर थे। पिता रामविलास के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। साल 2014 में बिहार के हाजीपुर से चिराग ने शानदार जीत हासिल की थी। फिलहाल वह मोदी कैबिनेट में खाद्य मंत्रालय संभाल रहे हैं।
जनवरी में पार्टी की सांसद को भी मिली थी धमकी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद विणा देवी को इसी साल 5 जनवरी को कॉल से जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की थी।