---विज्ञापन---

बिहार में नीतीश पर RJD की मांग ने चौंकाया, फिर से ‘खेला’ की तैयारी में तेजस्वी यादव

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू की हां में हां मिलाते हुए उन्हें भारत रत्न देने की वकालत की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 28, 2024 12:59
Share :
Bihar Politics
Tejashwi Yadav (File Photo)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू की हां में हां मिलाई है। नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बीजेपी और जेडीयू की मांग का तेजस्वी यादव ने खुलकर समर्थन किया है। यह मांग सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की थी।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा उन्हें भारत सरकार द्वारा यह सम्मान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की आलोचना भी की। तेजस्वी ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा इससे युवाओं को शारीरिक और मानसिक परेशानी हो रही है। सीएम इस मामले पर चुप हैं। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला। बीजेपी महात्मा गांधी और सीता माता का अपमान कर रही हैं। गांधी जी के सामाजिक पापों की बात करने वाले आज खुद सबसे बड़ा पाप कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में हार्ट, बीपी-किडनी की 27 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग कंट्रोलर का कंपनियों को नोटिस

तेजस्वी के बयान से हलचल

बिहार के सियासी हलकों में इस बात की चर्चा है कि क्या तेजस्वी यादव एक बार फिर नीतीश कुमार को अपने साथ लाना चाहते हैं। इससे पहले राजद विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से आने का न्योता दिया था, जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था। ऐसे में तेजस्वी के इस बयान से बिहार की राजनीति मे हलचल मच गई है। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है क्या राजद की ओर से नीतीश कुमार के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाने की कोशिश की जा रही है?

---विज्ञापन---

गिरिराज सिंह ने की थी शुरुआत

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की तुलना उड़ीसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक से की। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के सत्ता में आने से पहले बिहार की हालत खराब थी। ऐसे में नीतीश कुमार ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे नेताओं को भारत रत्न मिलना चाहिए। उनके बाद जेडीयू के संजय झा ने भी पीएम मोदी से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी।

ये भी पढ़ेंः पूर्व PM मनमोहन सिंह को निधन से पहले मिलती थीं ये सुविधाएं-पेंशन, जानें अब किसको मिलेगी?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 28, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें