Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेनाओं ने रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर करीब 90 आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और न ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
---विज्ञापन---हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम… pic.twitter.com/WT74fZYH1m
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2025
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ लोग भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!
ये भी पढ़ें- महागठबंधन की सरकार में कौन बनेगा सीएम और डिप्टी सीएम? तीसरी बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कर दिया कंफर्म