Tejashwi Yadav Future In Bihar Politics : इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ है जब तेजस्वी यादव के पास बिहार के उप मुख्यमंत्री का पद था और राज्य की सरकार में उनकी हिस्सेदारी थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा खेल खेला कि तेजस्वी का पद भी चला गया और सरकार भी। सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट से पहले किए गए उनके दावे भी बेकार साबित हुए। अब ऐसे में सवाल उठा है कि अब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का क्या होगा।
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, “I feel bad for JDU MLAs because they will have to go among the public and answer. If someone asks you why Nitish Kumar took oath 3 times, what will you say? Earlier you used to criticise them… pic.twitter.com/8ZTkpUHipx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 12, 2024
सोमवार को विधानसभा में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को भगवान राम के पिता दशरथ की तरहग अपना पिता समझता हूं। दशरथ राम को वनवास नहीं भेजना चाहते थे। लेकिन कैकई ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। नीतीश कुमार को समझना होगा कि उनके लिए कैकई का काम कौन कर रहा है। नीतीश ने मुझे वनवास के लिए नहीं बल्कि राज्य की जनता के सुख -दुख में भागीदार बनने के लिए भेजा है।
बिहार में RJD के साथ खुद ‘खेला’ हो गया, सुनिए प्रवक्ता @Nawalk7 का जवाब
◆ देखिए राष्ट्र की बात मानक गुप्ता के साथ#RashtraKiBaat | #RKB | @manakgupta pic.twitter.com/nknaMcrV5P
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2024
अब क्या करेंगे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के पास एक प्लस प्वाइंट यह है कि भले ही सरकार उनकी न हो लेकिन विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायक उनकी राजद के पास ही हैं। 243 सीटों वाली विधानसभा में राजद के सबसे ज्यादा 79 विधायक हैं। वहीं, भाजपा के पास 78 और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 45 विधायक हैं। ऐसे में अगर तेजस्वी के सामने एक रास्ता यही दिखता है कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर ज्यादा फोकस करें और बिहार में अपना जनाधार और मजबूत करें।
“आप सब लोग बिहार को आगे लेकर जाएँ हम खुश होंगे”
◆ बिहार विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव @yadavtejashwi #BiharVidhanSabha #RJD #BiharFloorTest pic.twitter.com/Oq9mFQQ8Qc
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2024
‘अब आगे बढ़ेगा ये नौजवान’
तेजस्वी ने विधानसभा में यह भी कहा था कि किसी को पता नहीं कि पहली बार नीतीश कुमार ने जब मुझे दूर किया तब इनकी क्या मजबूरी थी। हम मुख्यमंत्री को सम्मान देते हैं और देते रहेंगे। लेकिन जनता चाहती है कि आप कभी इधर तो कभी उधर क्यों चले जाते हैं। आप राज्य में विकास करिए, युवाओं को नौकरियां दीजिए, हम उसमें आपका समर्थन करते रहेंगे। लेकिन हमने 17 महीने में यहां उतना काम कर दिया जितना 17 साल में नहीं हो पाया था। अब ये नौजवान आगे की ओर ही बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: बिहार में विधायकों का अपहरण! तेजस्वी के करीबी पर आरोप
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बताई महागठबंधन से अलग होने की वजह
ये भी पढ़ें: नीतीश का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का सीएम पर तंज