Jagdanand Singh: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर की गई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के सीनियर नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की ओर से बड़ा बयान दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिहार अध्यक्ष ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर किया जा रहा है। बता दें कि अमित शाह ने घोषणा की है कि एक जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “हे राम” में विश्वास करते हैं न कि “जय श्री राम” में। शुक्रवार को सिंह ने कहा, “राम मंदिर घृणा की भूमि पर बन रहा है। राम को एक शानदार महल में कैद नहीं किया जा सकता है। हम ‘हे राम’ में विश्वास करने वाले लोग हैं, न कि ‘जय श्री राम’ में।”
और पढ़िए –Kota News : 14 सौ करोड़ के लोन बांटेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा स्पीकर भी रहेंगे मौजूद
#WATCH | Ram temple is being built on the land of hatred. Ram cannot be imprisoned in a magnificent palace…We are the people who believe in ‘Hey Ram' and not 'Jai Shri Ram': Jagdanand Singh, Bihar state president, Rashtriya Janata Dal (RJD) in Patna (06.01) pic.twitter.com/wC1SanBSQY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 7, 2023
अमित शाह पर जगदानंद सिंह ने तंज कसते हुए पूछा
शाह पर तंज कसते हुए सिंह ने पूछा कि क्या भगवान राम अब लोगों के दिलों से दूर मंदिरों में विराजमान हैं। उन्होंने पूछा कि क्या राम अब केवल मंदिर के होंगे? क्या राम अब देश के नहीं होंगे? भारत में राम को लोगों के दिलों से छीनकर पत्थरों से बनी आलीशान इमारत में नहीं बिठाया जा सकता है?” उन्होंने कहा, “श्री राम न तो अयोध्या में हैं और न ही लंका में, लेकिन श्री राम शबरी की कुटिया में हैं।”
और पढ़िए –Chaibasa News : झारखंड में गूंजेगी ‘शाह’ की हुंकार, इस जगह से करेंगे मिशन 2024 का आगाज
त्रिपुरा में अमित शाह ने की थी घोषणा
त्रिपुरा के सबरूम में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने गुरुवार को मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल की आलोचना की और इसके निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, मोदी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया। पीएम मोदी ने ‘भूमि पूजन’ किया और मंदिर का निर्माण शुरू किया।”
उन्होंने 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि “मंदिर वही बनाएंगे…तारीख नहीं बताएंगे”। आज, राहुल गांधी और सभी को यह सुनना चाहिए कि 1 जनवरी, 2024 को अयोध्या में लोगों के लिए एक विशाल और आसमान छूता मंदिर तैयार होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी और तभी से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें