बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय बचा है। इससे पहले नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। ताकि वोटिंग से पहले सेंधमारी की जा सके। महागठबंधन और एनडीए चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव को लेकर 15 अप्रैल को दिल्ली में तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बिहार में बीजेपी का सीक्रेट प्लान लीक कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि बिहार में सीएम का चेहरा सम्राट चौधरी ही होंगे।
आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि यही तो हम कह रहे हैं कि बीजेपी की रणनीति है कि वे बिहार में चुनाव के बाद सम्राट चौधरी को सीएम बनाएंगे। महाराष्ट्र में जो एकनाथ शिंदे के साथ हुआ वह बिहार में नीतीश कुमार के साथ होगा। जेडीयू को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उनके साथ शिंदे की तरह होने वाला है। अब इस मामले में जेडीयू को जवाब देना चाहिए। अभी इस बयान पर जेडीयू और बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव पर खड़गे-तेजस्वी की मुलाकात के सियासी मायने, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
बीजेपी अध्यक्ष भी दे चुके हैं बयान
बता दें कि कुछ दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी बड़ा बयान दिया था। जायसवाल ने कहा था विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन सीएम का फैसला आलाकमान करेगा। हालांकि उन्होंने इस बयान के बाद यूटर्न लेते हुए कहा था कि एनडीए की मीटिंग में सीएम पर फैसला किया जाएगा।
बयान देने से बच रही बीजेपी
गौरतलब है कि तीन दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम बनाए जाने की वकालत की थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है। इस मामले पर बीजेपी के बड़े नेता अभी खुलकर बोलने से बच रहे हैं। बीजेपी ये बात से अच्छे से जानती है कि वह अकेले अपने दम पर चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर सकती। ऐसे में चुनाव के बाद ही गठबंधन के सीएम फेस को लेकर फैसला किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः ‘लांडे-पांडे-चांडे नहीं चलेंगे यहां, बिहार डगरा का बैगन नहीं’, पप्पू यादव ने क्यों दिया ये बयान?