---विज्ञापन---

बिहार
live

Raghopur Chunav Result 2025 LIVE: राघोपुर में तेजस्वी यादव की जनसुराज और BJP से टक्कर, शुरू हुई मतगणना

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. राघोपुर विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी अपना दम दिखा पाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 14, 2025 09:05
Photo- News 24 GFX

Raghopur Vidhan Sabha Election Result 2025 Live Update: बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर 2025 के विधानसभा चुनाव का मतदान पहले चरण में 6 नवंबर को हुआ था और आज 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. इस सीट पर इस बार प्रमुख मुकाबला तीन धाराओं के बीच देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी (BJP), राज्‍यसभा जनवादी दल (RJD) व जनसुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच.

मुख्य उम्मीदवार कौन-कौन हैं

  • BJP से: सतीश कुमार यादव
  • RJD से: तेजस्वी प्रसाद यादव
  • जनसुराज पार्टी से: चंचल सिंह

पिछले चुनावों का हाल

2015 में RJD के तेजस्वी यादव ने लगभग 91,236 वोट लेकर जीत दर्ज की थी, जबकि BJP के सतीश कुमार को लगभग 68,503 वोट मिले थे. अंतर लगभग 22,733 वोट का रहा. 2020 में तेजस्वी यादव ने फिर जीत ली थी- उन्हें करीब 97,404 वोट मिले थे, जबकि BJP के सतीश कुमार को लगभग 59,230 वोट प्राप्त हुए. जीत का अंतर करीब 38,174 वोट रहा.

---विज्ञापन---

2020 में राघोपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
तेजस्वी प्रसाद यादव97,404RJD
सतीश कुमार59,230BJP
राकेश रौशन24,947LJP

2015 में राघोपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोट पार्टी
तेजस्वी प्रसाद यादव91,236RJD
सतीश कुमार68,503BJP
राकेश रौशन5,220SP

जातीय-सामाजिक समीकरण

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव समुदाय का प्रभाव विशेष रूप से माना जाता है, क्योंकि यह सीट पारंपरिक रूप से यादव- नेतृत्व वाले RJD का गढ़ रही है. इसके अलावा क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जातियाँ, मुस्लिम मतदाता और सामान्य-वर्ग मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस बार जनसुराज पार्टी की एंट्री ने युवाओं और नए वोटरों के चेहरे को जोड़कर समीकरण में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें- परसा सीट पर जेडीयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर, करिश्मा राय बनाम छोटे लाल राय

---विज्ञापन---

2025 में क्या है समीकरण

इस बार राघोपुर में RJD को अपनी पुरानी पकड़ बनाए रखने की चुनौती है, जबकि BJP को पिछड़े वर्ग व गैर-यादव मतदाताओं में सेंध लगाने की जरूरत दिख रही है. जनसुराज पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी है और यही मोर्चा वोट विभाजन का असर डाल सकता है, जिससे जीत का समीकरण बदल सकता है.

09:22 (IST) 14 Nov 2025
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates

राघोपुर सीट पर वोटों की इनती जारी है और लगातार RJD के तेजस्वी प्रताप यादव अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.

08:47 (IST) 14 Nov 2025
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव समुदाय का प्रभाव विशेष रूप से माना जाता है, क्योंकि यह सीट पारंपरिक रूप से यादव- नेतृत्व वाले RJD का गढ़ रही है. लेकिन इस बार जनसुराज पार्टी की एंट्री ने इस सीट पर चुनाव को नया मोड़ दिया है.

08:19 (IST) 14 Nov 2025
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates

राघोपुर विधानसभा सीट पर बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. इसके शुरूआती रुझानों में तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.

07:49 (IST) 14 Nov 2025
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates

अब बस कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. फिर राघोपुर विधानसभा सीट के इस त्रिकोणीय संघर्ष में के शुरूआती रुझानों पर चर्चा शुरू हो जाएगी.

07:19 (IST) 14 Nov 2025
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां तेजस्वी यादव की साख दांव पर है. यहां तेजस्वी की जनसुराज और BJP से सीधी टक्कर है.

First published on: Nov 14, 2025 06:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.